कवर्धा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गृह जिले पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दशरंगपुर में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया था. डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास निचले तबके तक पहुंचे इसकी कोशिश हम कर रहे हैं. विजय शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में विकास का काम अधूरा रह गया था. विकास का फायदा कुछ लोगों तक सीमित था. सरकार बदल गई है अब फायदा सबको मिलेगा. विधानसभा चुनाव के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा था कि विकास के साथ प्रदेश में खिलवाड़ हो रहा है. शर्मा ने कहा था कि जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो विकास आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को तक पहुंचेगा.
गुंडों की अब खैर नहीं: कानून व्यवस्था पर बोलते हुए विजय शर्मा ने कहा कि जिले का एसपी मजबूत होना चाहिए. एसपी अगर दहाड़कर बोल दे तो हिम्मत नहीं है कि गुंडे और बदमाश जिले में कोई अपराध कर सकें. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रशासन का इकबाल होना चाहिए. पुलिस को कानून व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए. जिले की पुलिस अगर अपनी हिम्मत दिखाए तो नशा और उससे जुड़े कारोबार करने वालों की हालत खराब हो जाएगी.
डिप्टी सीएम का हुआ शानदार स्वागत: कवर्धा पहुंचे डिप्टी विजय शर्मा का इससे पहले कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. शर्मा ने कहा कि हम जीतकर आएं हैं. हमने जो भी वादा जनता से किया था उसे हम निभाने में लगे हैं. धान का बोनस हमारी पहली गारंटी थी उसे पूरा किया. बाकी जितने भी वादे हमने किए हैं उन सभी वादों को हम पूरा करेंगे. जनता से डिप्टी सीएम ने कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. जिले में जो भी काला कारोबार पहले से चल रहा था अब वो बंद हो जाएगा. कानून व्यवस्था से जो भी खिलवाड़ करेगा उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.
कवर्धा दौरे के दौरान विजय शर्मा ने साप्ताहिक बाजार पहुंचकर खरीदारी भी की. बाजार में सब्जी बेच रही एक बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे और उससे बातचीत की. विजय शर्मा ने बुजुर्ग से सब्जी- भाजी की कीमत पूछी और अमरुद खरीदा. शर्मा ने बताया कि उन्हें मौसमी हरी सब्जियां बहुत पसंद है.