कवर्धा: जिले के कुकदूर थाना के नक्सल प्रभावित गांव छिरहा के जंगल में पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया है. कंकाल के पास से महिला और बच्चे के कपड़े भी मिले है. वहीं जांच के लिए पुलिस ने कंकाल को रायपुर भेजा है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ऐतिहात बरतते हुए जांच कर रही है.
कुकदुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम छिरहा के जंगल में मानव कंकाल पड़ा हुआ है. जो काफी पुराना है. पुलिस टीम पहुंचकर जांच शुरू की है. इस बीच घटना स्थल से महिला की साड़ी, गमछा और लगभग 10 साल के बच्चे का शर्ट कंकाल के पास मिला है.
पुलिस कंकाल को जब्त कर जांच के लिए रायपुर भेजा है. कंकाल से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि शव कितने लेागों का है. यह भी पता नहीं चल पाया है कि शव महिला का है या पुरुष का. फिलहाल अब पुलिस जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.