ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे-12 के बीचो-बीच चल रहा है होटल, प्रशासन को खबर ही नहीं

कवर्धा में नेशनल हाईवे-12 की सड़क के बीचो-बीच एक होटल चलाया जा रहा है, जिसका नाम है होटल ग्रीन पार्क, जो कि लगभग 10 से 12 दिनों से चल रहा है.

कवर्धा में चल रहा होटल ग्रीन पार्क
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 6:54 PM IST

कवर्धा: जिले से छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश को जाने वाले नेशनल हाइवे-12 पर बीच सड़क में एक होटल मालिक ने तंबू लगाकर कब्जा जमाया हुआ है. इस नेशनल हाइवे 12 से चिल्फी घाटी प्रारंभ होती है. जिस होटल के मालिक ने तंबू लगाकर कब्जा जमाया हुआ है, उसने होटल को नाम दिया है 'होटल ग्रीन पार्क'.

वीडियो.


इस मामले में हैरानी की बात है कि सड़क के बीच में होटल लगभग 10 से 12 दिनों से संचालित हो रहा है, मगर विभाग का कोई भी अधिकारी यहां अब तक नहीं पहुंचा है, न ही प्रशासन की नजर इस पर पड़ी है. हालांकि वाहनों का आवागमन बाधित नहीं हो रहा है, क्योंकि पास ही में नेशनल हाइवे की नई सड़क निर्माणाधीन है, जिसपर से लोग गाड़ियों को निकाल लेते हैं.


ये कहना है होटल मालिक का
होटल के मालिक सुरेन्द्र सिंह नाइक का कहना है कि उन्होंने 2016 में अपने भाई निगम सिंह नेताम के नाम से पास में ही एक जगह खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री तो हो गई पर सिमांकन में आपत्ति हो गई है, वन विभाग उसे अपनी जमीन बता रहा है.


सुरेंद्र कई जगह लगा चुके हैं गुहार
सुरेंद्र नाइक ने बताया कि जमीन की समस्या को लेकर अनेकों जगह वे गुहार लगा चुके हैं, यहां तक कलेक्टर से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. न्याय न मिलने के कारण परिवार को पालने के लिऐ वे इस जगह होटल संचालित करने को मजबूर हैं.

कवर्धा: जिले से छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश को जाने वाले नेशनल हाइवे-12 पर बीच सड़क में एक होटल मालिक ने तंबू लगाकर कब्जा जमाया हुआ है. इस नेशनल हाइवे 12 से चिल्फी घाटी प्रारंभ होती है. जिस होटल के मालिक ने तंबू लगाकर कब्जा जमाया हुआ है, उसने होटल को नाम दिया है 'होटल ग्रीन पार्क'.

वीडियो.


इस मामले में हैरानी की बात है कि सड़क के बीच में होटल लगभग 10 से 12 दिनों से संचालित हो रहा है, मगर विभाग का कोई भी अधिकारी यहां अब तक नहीं पहुंचा है, न ही प्रशासन की नजर इस पर पड़ी है. हालांकि वाहनों का आवागमन बाधित नहीं हो रहा है, क्योंकि पास ही में नेशनल हाइवे की नई सड़क निर्माणाधीन है, जिसपर से लोग गाड़ियों को निकाल लेते हैं.


ये कहना है होटल मालिक का
होटल के मालिक सुरेन्द्र सिंह नाइक का कहना है कि उन्होंने 2016 में अपने भाई निगम सिंह नेताम के नाम से पास में ही एक जगह खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री तो हो गई पर सिमांकन में आपत्ति हो गई है, वन विभाग उसे अपनी जमीन बता रहा है.


सुरेंद्र कई जगह लगा चुके हैं गुहार
सुरेंद्र नाइक ने बताया कि जमीन की समस्या को लेकर अनेकों जगह वे गुहार लगा चुके हैं, यहां तक कलेक्टर से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. न्याय न मिलने के कारण परिवार को पालने के लिऐ वे इस जगह होटल संचालित करने को मजबूर हैं.

Intro:अजब गजब खबरों मे एक खबर ऐसा भी की एन एच 12 की बीच सड़क पर संचालित हो रहा होटल ग्रीन पार्क , और उससे भी हैरानी की बात 12 दिन बीत जाने के बाद भी नही पहुंचा प्रशासन का कोई अमला।


Body:महबुब खान , कवर्धा स्पेशल स्टोरी


छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश दो राज्यो को आपस मे जोडने वाली नैशनल हाईवे 12 की सड़क के बीचों-बीच बना होटल ग्रीन पार्क।
खबर को सुन कर आप चौक जरुर जाओगे। मगर जी है ऐ खबर बिलकुल साच है।



एकंर- दरसल कवर्धा जिले मे छ्त्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश होकर गुजरने सड़क चिल्फी घाटी जहा से प्रारंभ होती है। उस नैशनल हाईवे 12 के बीच सड़क पर एक होटल के मालिक ने तंबू लगाकर कब्जा जमाया हुआ है। और होटल का नाम दिया है होटल ग्रीन पार्क, जी है यहां खबर पुरी तरहा सच है। इस मामले मे हैरानी की बात यहां भी है। सड़क के बीच मे होटल लगभग 10 से 12 दिनों से संचालित हो रहा है, मगर विभाग का कोई भी अधिकारी यहा अब तक नही पहुंचा है, ना ही प्रशासन की नजर इस पर पडी है। हालाकी वाहनों के आवागमन बाधित नही हो रहे है। कियूकि पास ही नैशनल हाईवे की नई सड़क निर्माण धीन है। लोग अपनी वाहन को निर्माण धीन सड़क से आवागमन कर रहे है।
जब हमने होटल के मालिक सुरेन्द्र सिंह नाईक से बात की तो होटल के मालिक ने बताया की मैने 2016 मे अपने भाई निगम सिंह नेताम के नाम पास ही एक जगहा गरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री तो हो गई पर सिमांकन मे आपत्ति हो गई है। वन विभाग दौरा उस जमीन को वन विभाग की जमीन होना बताया जा रहा है। सुरेंद्र नाईक ने बताया की जमीन की समस्या को लेकर अनेकों जगहा गुहार लगा चुका हू, यहा तक इस जमीन के संबंध मे कलेक्टर से भी मिल चुका हू मगर मुझे न्याय नही मिल रहा है।तो मै अपनी व अपने परिवार को पालने के लिऐ इस जगह पर होटल संचालित कर रहा हू। प्रशासन के आने का कर रहा हू इंतजार ताकि अपनी समस्या बता सकू।

बाईट01 सुरेन्द्र सिंह नाईक, होटल मालिक



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.