ETV Bharat / state

कवर्धा: कोरोना वायरस से ज्यादा कीचड़ से परेशान हैं यहां के स्वास्थ्यकर्मी

कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के लिए बनाए गए क्वॉटरों में इन दिनों बारिश का पानी भर गया है, जिससे स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Water filled in health center quarters
स्वास्थ्य केंद्र के क्वॉटरों में भरा लबालब पानीस्वास्थ्य केंद्र के क्वॉटरों में भरा लबालब पानी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:00 PM IST

कवर्धा: जिले के पंडरिया ब्लॉक में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के लिए बनाए गए क्वॉटरों में इन दिनों बारिश का पानी भर गया है. ऐसे में दूसरे को मानिसक और शारीरिक रोगों से निजात दिलाने वाले कर्मियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्वास्थ्य केंद्र के क्वॉटरों में पानी भरने से परेशान हैं स्वास्थ्यकर्मी

मामला पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए प्रशासन की ओर से क्वॉटर बनाए गए हैं. इन क्वॉटर के सामने बारिश का पानी भर गया है. चारों ओर फैले गंदे पानी और कीचड़ की वजह से संक्रामक बीमारियों की संभावना बढ़ गई है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही उनके परिवार वाले भी परेशान हो रहे हैं.

स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली से कोरोना वॉरियर्स परेशान

कोरोना काल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे स्वास्थ्यकर्मी ही निभा रहे हैं, लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली से ये कोरोना वॉरियर परेशान हैं. दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वॉटरों के सौंदर्यीकरण के लिए भवनों के सामने और उसके आस-पास के जगहों पर काली मिट्टी डालवाई गई है. जिसका खामियाजा स्वास्थ्य कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश के दिनों में इन क्वॉटरों के सामने डाली गई मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है. साथ ही मैदानों में गड्ढा होने से पानी भरा हुआ है. जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है. जिससे यहां रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिजनों को कभी गिरने तो कभी फिसलने का डर हमेशा बना रहता है.

बीमारियों का खतरा

स्वास्थ्यकर्मी के परिवारवालों ने बताया कि पानी का जमाव होने से बीमारियों का खतरा बना हुआ है. वहीं पानी से लबालब भरे मैदानों के कारण बच्चे घर से निकल नहीं पा रहे हैं. इतना ही नहीं आजकल क्वॉटरों के आस-पास तो सांप, बिच्छू और कीड़े-मकौड़ोे भी आ जाते हैं. कई दिनों से मैदानों में पानी भरा हुआ है, जिससे गंदी बदबू भी आने लगी है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से भी की है. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है.

पढ़ें: बलौदाबाजार: पहली बारिश ने पालिका की खोली पोल, घरों में घुसा बरसात का पानी

वहीं स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नीलेश ठाकुर से जब ETV भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि बजट नहीं मिल पाने की वजह से क्वॉटरों की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है. उन्होंने बताया कि इस परेशानी से उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है. जल्द ही इसका कोई न कोई हल निकाल लिया जाएगा.

कवर्धा: जिले के पंडरिया ब्लॉक में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के लिए बनाए गए क्वॉटरों में इन दिनों बारिश का पानी भर गया है. ऐसे में दूसरे को मानिसक और शारीरिक रोगों से निजात दिलाने वाले कर्मियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्वास्थ्य केंद्र के क्वॉटरों में पानी भरने से परेशान हैं स्वास्थ्यकर्मी

मामला पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए प्रशासन की ओर से क्वॉटर बनाए गए हैं. इन क्वॉटर के सामने बारिश का पानी भर गया है. चारों ओर फैले गंदे पानी और कीचड़ की वजह से संक्रामक बीमारियों की संभावना बढ़ गई है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही उनके परिवार वाले भी परेशान हो रहे हैं.

स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली से कोरोना वॉरियर्स परेशान

कोरोना काल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे स्वास्थ्यकर्मी ही निभा रहे हैं, लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली से ये कोरोना वॉरियर परेशान हैं. दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वॉटरों के सौंदर्यीकरण के लिए भवनों के सामने और उसके आस-पास के जगहों पर काली मिट्टी डालवाई गई है. जिसका खामियाजा स्वास्थ्य कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश के दिनों में इन क्वॉटरों के सामने डाली गई मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है. साथ ही मैदानों में गड्ढा होने से पानी भरा हुआ है. जिससे आने-जाने में परेशानी हो रही है. जिससे यहां रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिजनों को कभी गिरने तो कभी फिसलने का डर हमेशा बना रहता है.

बीमारियों का खतरा

स्वास्थ्यकर्मी के परिवारवालों ने बताया कि पानी का जमाव होने से बीमारियों का खतरा बना हुआ है. वहीं पानी से लबालब भरे मैदानों के कारण बच्चे घर से निकल नहीं पा रहे हैं. इतना ही नहीं आजकल क्वॉटरों के आस-पास तो सांप, बिच्छू और कीड़े-मकौड़ोे भी आ जाते हैं. कई दिनों से मैदानों में पानी भरा हुआ है, जिससे गंदी बदबू भी आने लगी है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से भी की है. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है.

पढ़ें: बलौदाबाजार: पहली बारिश ने पालिका की खोली पोल, घरों में घुसा बरसात का पानी

वहीं स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नीलेश ठाकुर से जब ETV भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि बजट नहीं मिल पाने की वजह से क्वॉटरों की मरम्मत नहीं कराई जा सकी है. उन्होंने बताया कि इस परेशानी से उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है. जल्द ही इसका कोई न कोई हल निकाल लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.