कवर्धा : गुड़ फैक्ट्री के पास महिला का अधजला शव मिला है. स्थानीय की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव का है, जहां बहारबंद गुड फैक्ट्री के पास लोगों ने महिला की अधजली लाश देखी और तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ की मृतक महिला की शिनाख्त कल्पना धुर्वे के तौर पर हुई है. मामले में यह भी पता चला कि 'महिला का पति राजकुमार धुर्वे ट्रैक्टर चालक का काम करता है और दोनों ने कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था'.
घर के बाहर ही सो गया पति
घटना वाली रात महिला का पति राजकुमार ट्रैक्टर लेकर दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए पंडरिया गया हुआ था. देर रात घर आने पर उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद वो घर के बाहर ही सो गया.
गुड़ फैक्ट्री के पास मिली लाश
सुबह जब आंख खुली तो भी दरवाजा बंद पाया, जिसके बाद राजकुमार आसपास के इलाके में अपनी पत्नी की खोजबीन करने लगा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे बताया कि महिला की अधजली लाश गांव के बाहर गुड फैक्ट्री के पास मिली है.