कवर्धा: जिले में हुई हल्की बारिश ने नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी है. नालियों का गंदा पानी, कचरा सड़कों पर आ गया है और यह लोगों के घरों में घुस रहा है, जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बीते दिनों ईटीवी भारत की टीम ने इस गांव में जाकर यहां की चरमराई व्यवस्था से आपको रूबरू कराया था, लेकिन बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
खुद जाकर करते है सफाई
इस संबंध में नगरपालिका सीएमओ लवकुश सिंगरौल से बात की गई तो वे सफाई देते नजर आए. उनका कहना था कि शहर की पूरी सफाई हो रही है और वे खुद जाकर सफाई करवा रहे हैं.
सड़को पर आता है गंदा पानी और कचरा
इस संबंध में लोगों ने बताया कि बजबजाती हुई नाली के पास दुकान और घर में रहना बहुत मुश्किल हो गया है. यहां मच्छर पनप रहे है और नाले की बदबू आती है. हल्की बारिश होने पर यहां परेशानी दोगुनी हो जाती है. इसका कारण यह है कि नगरपालिका नाले की सफाई नहीं कर रही है, इसलिए जब बारिश होती है, तो नाले का गंदा पानी और कचरा सड़कों पर आ जाता है, जिससे दुकानदारी खराब हो जाती है. लोगों ने यह भी बताया कि दुकान के सामने गंदगी देखकर ग्राहक नहीं आते है. वहीं चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है.