कवर्धा: जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में आने वाले भेड़ागढ़ में कुएं में डूबने से नानी और नातिन की मौत हो गई. नातिन को कुंए में डूबता देख नानी उसे बचाने गई लेकिन वो भी कुएं में डूब गई. मृतका का नाम गीताबाई गोड़ और नातिन का नाम प्रीति गोड़ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
भेड़ागढ़ गांव में मनरेगा के तहत कुआं निर्माण कराया जा रहा था, जिसे आधा-अधूरा छोड़ दिया गया था. बारिश की वजह से कुआं पानी से भरा हुआ था. जहां गीताबाई अपनी नातिन को लेकर नहाने गई हुई थी. नहाने के दौरान नातिन का पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गई. उसे बचाने के लिए नानी भी कुएं में कूद गई.
कुएं में डूबने से दोनों की मौत
बहुत देर तक दोनों घर नहीं लौटे तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. परिवार ने दोनों का शव कुएं में देखा. गांव के कोटवार ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पढ़ें- जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत, युवती को ग्रामीणों ने गोबर के गड्ढे में गाड़ा
कई बार देखा गया है कि नगर पालिका या निगम भी नाली निर्माण या सोक पिट निर्माण कराता है, तो उसे अधूरे में ही छोड़ देता है. छोटे-बड़े गड्ढों की वजह से भी कई हादसे हो चुके हैं, कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. फिर भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता.