ETV Bharat / state

कवर्धा: सोना डबल करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी - kawrdha gold accused arrested

कवर्धा में 6 ठगों ने मिलकर किराना व्यवसायी को लाखों का चूना लगा दिया. आरोपी सोना डबल करने का झांसा देकर प्रार्थी से ढाई लाख रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं.

kawardha news
कवर्धा
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 5:08 PM IST

कवर्धा: पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर सोना डबल कर लाखों का झांसा देने का आरोप है. आरोपी ने सोना डबल करने के नाम पर 2.35 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

सिटी कोतवाली क्षेत्र में 6 आरोपियों ने मिलकर एक किराना दुकान संचालक गजरु कौशिक को ढाई लाख का चूना लगा दिया था. आरोपी सोना डबल करने के नाम पर प्रार्थी को बेवकूफ बनाकर 2 लाख 35 हजार रुपये कीमत का पांच तोला सोना लेकर फरार हो गए थे. आरोपियों ने पीड़ित से कहा था कि वे तंत्र विद्या जानते हैं. वे 5 तोला सोना को दस तोला बनाकर देंगे. पीड़ित लालच में आकर सोने की अंगूठी, चेन, झुमका ठगों को सौंप दिया. मौका पाते ही आरोपी वहां से फरार हो गए. जब पीड़ित को खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ, उसने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. केस में तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

बीजापुर: मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सली गिरफ्तार


तीन आरोपियों की तलाश जारी

सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि मामला 27 दिसंबर का है. पीड़ित ने ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों के पास से 83 हजार रुपये की सामग्री जब्त कर ली गई है.

कवर्धा: पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर सोना डबल कर लाखों का झांसा देने का आरोप है. आरोपी ने सोना डबल करने के नाम पर 2.35 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

सिटी कोतवाली क्षेत्र में 6 आरोपियों ने मिलकर एक किराना दुकान संचालक गजरु कौशिक को ढाई लाख का चूना लगा दिया था. आरोपी सोना डबल करने के नाम पर प्रार्थी को बेवकूफ बनाकर 2 लाख 35 हजार रुपये कीमत का पांच तोला सोना लेकर फरार हो गए थे. आरोपियों ने पीड़ित से कहा था कि वे तंत्र विद्या जानते हैं. वे 5 तोला सोना को दस तोला बनाकर देंगे. पीड़ित लालच में आकर सोने की अंगूठी, चेन, झुमका ठगों को सौंप दिया. मौका पाते ही आरोपी वहां से फरार हो गए. जब पीड़ित को खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ, उसने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. केस में तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

बीजापुर: मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सली गिरफ्तार


तीन आरोपियों की तलाश जारी

सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि मामला 27 दिसंबर का है. पीड़ित ने ठगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों के पास से 83 हजार रुपये की सामग्री जब्त कर ली गई है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.