कवर्धाः पंडरिया ब्लॉक के पोलमी ग्राम के आश्रित गांव भंगीटोला में वन्यप्राणी सांभर का शिकार किया गया. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने सांभर को पकड़ने के लिए 4 दिन पहले जंगल में जाल बिछाया था, लेकिन सांभर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और रहवासी इलाके में आ गया. इस दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. वहीं कुछ ग्रामीणों ने घायल सांभर की जान बचाकर वन विभाग को जानकारी दी. जिसके बाद विभाग ने सांभर का इलाज कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
वन विभाग को आरोपियों के घर में मिला सबूत
इसके बाद वन विभाग की टीम ने दूसरे दिन जंगल में सांभर की तलाश की तो जंगल में उन्हें सांभर नहीं मिला और मौके पर शिकारियों के बिछाए जाल और खून के घब्बे मिले. वन अमला ने सांभर का शिकार होने की आशंका में आसपास की पतासाजी की और संदिग्ध लोगों के घरों में छानबीन की. जहां से उन्होंने खून से सनी हुई कुल्हाड़ी बरामद की. विभाग के पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी संतराम ने जुर्म कबूल कर लिया और इसी तरह अन्य आरोपी भी वन विभाग की गिरफ्त में आ गए.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपियों ने बताया कि 'वन विभाग द्वारा घायल सांभर के इलाज कर जंगल में छोड़ने के बाद नजर बनाए रखे थे और जैसे ही वन विभाग ने सांभर को जंगल में छोड़ा उसी रात शिकारियों ने उसे लाठी और पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला और उसे खा गए. साथ ही सांभर के बाकी भाग को नदी किनारे गड्डा खोदकर गाड़ दिया था.'