कवर्धा: सीटी कोतवाली पुलिस ने शहर में सट्टा खेलने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 16 हजार 570 रुपए और सत्तापट्टी को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 436, 437, 438, 439 का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
कवर्धा सीटी कोतवाली पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय नजर आ रही है और अपराधों को खत्म करने का भरपूर प्रयास कर रही है. इसी के चलते लगातार शहर में अवैध जुआ सट्टा, शराब बेचने और खेलाने वालों पर तबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- जशपुर: 20 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
5 आरोपी गिरफ्तार
5 लोगों को पुलिस ने सट्टा खेलते गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी निमितेश सिंह ने पूरे शहर में मुखबिरों से अवैध धंधा करने वालों कि लिस्ट मंगाने के बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. अलग-अलग स्थान से सट्टा खेलते हुए पांच आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों का नाम मनीष विश्वकर्मा, संजय मरकर, गिरी देवार,पवन रजक, पुरुषोत्तम जायसवाल है. इन सभी आरोपियों के पास से कुल 16 हजार 570 रुपये और सट्टा पर्ची बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 436,437,438,439 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.