कवर्धा: रबेली गांव के एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई है. आग की चपेट में आने की वजह से लगभग 20 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
आग लगने की वजह से दुकान के आसपास अफर-तफरी मच गई थी. दुकान संचालन ने दमकल वाहन को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन आग की लपटें इतनी ज्यादा थी की देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों का सामन जलकर खाक हो गया.
पढ़ें: सूरजपुर: ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, देर रात से गांव में बिजली व्यवस्था ठप्प
छत्तीसगढ़ में 1 महीने में आग लगने की कई घटना सामने आ चुकी है. शनिवार को भिलाई के सुपेला मार्केट में एक गैस चूल्हा रिपेयरिंग शॉप में अचानक आग लग गई थी. बताया जा रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हालांकि समय रहते मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था. इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई थी.
इसके अलावा 13 जुलाई को लोरमी के गांधीडीह स्थित सहकारी राइस मिल में भी भीषण आग लग गई थी. जिसके बाद वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया था. हालांकि राइस मिल के प्रभारी ने बताया था कि मिल पांच साल से बंद जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. वहीं 11 जुलाई को सूरजपुर के ओड़गी ब्लॉक के शासकीय कॉलेज के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में देर रात अचानक आग लग गई थी. आग इतनी भयानक थी ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया. ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट होने के कारण गांव की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई थी. अच्छी बात ये रही कि इन सभी घटनाओं में कोई जनहानी नहीं हुई है.