ETV Bharat / state

विरोध का अनोखा तरीका, किसानों ने किया कलेक्ट्रेट के बाहर हवन-पूजन

जहां प्रदेश सरकार सर्वाधिक धान खरीदी करने के रिकॉर्ड कायम करने की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर धान नहीं बिकने से नराज किसानों का प्रदर्शन जारी है.

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:44 AM IST

farmers performed prayers front of Collectorate
किसानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया हवन, पूजन और रतजगा

कवर्धा: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तारीख निकलने के बाद धान नहीं बिकने से आक्रोशित किसान कहीं चक्काजाम तो कहीं सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह से भारतीय किसान संघ के सैकड़ों किसान कलेक्टर कार्यालय के बाहर इक्कठा हुए. किसानों ने सड़क पर तम्बू लगाकर हवन और पूजन किया.

किसानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया हवन-पूजन

एक तरफ जहां प्रदेश सरकार सर्वाधिक धान खरीदी करने के रिकॉर्ड की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर धान नहीं बिकने से नाराज किसानों का प्रदर्शन जारी है.

'सरकार और मंत्री को सद्बुद्धि मिलने की कामना'

किसानों का कहना है कि हवन के जरिए हम भगवान से कामना कर रहे हैं कि वह सरकार को और क्षेत्र के मंत्री मोहम्मद अकबर को सद्बुद्धि दे ताकि वे किसानों की परेशानियों को समझ सकें. साथ ही किसानों की मांग है कि जिस धान का टोकन पहले से कट चुका है और किसान उसे खरीदी केंद्र तक ला चुके हैं सरकार उस धान को तारीख निकलने के बाद भी खरीदे.

13 हजार किसानों के नहीं बिके धान

कवर्धा जिले के 13 हजार किसानों के 9 लाख 30 हजार क्विंटल धान टोकन कटने के बावजूद नहीं बिक पाए हैं. ऐसे में जिन किसानों के धान नहीं बिक सके हैं, वे आक्रोशित होकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.

कवर्धा: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तारीख निकलने के बाद धान नहीं बिकने से आक्रोशित किसान कहीं चक्काजाम तो कहीं सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह से भारतीय किसान संघ के सैकड़ों किसान कलेक्टर कार्यालय के बाहर इक्कठा हुए. किसानों ने सड़क पर तम्बू लगाकर हवन और पूजन किया.

किसानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया हवन-पूजन

एक तरफ जहां प्रदेश सरकार सर्वाधिक धान खरीदी करने के रिकॉर्ड की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर धान नहीं बिकने से नाराज किसानों का प्रदर्शन जारी है.

'सरकार और मंत्री को सद्बुद्धि मिलने की कामना'

किसानों का कहना है कि हवन के जरिए हम भगवान से कामना कर रहे हैं कि वह सरकार को और क्षेत्र के मंत्री मोहम्मद अकबर को सद्बुद्धि दे ताकि वे किसानों की परेशानियों को समझ सकें. साथ ही किसानों की मांग है कि जिस धान का टोकन पहले से कट चुका है और किसान उसे खरीदी केंद्र तक ला चुके हैं सरकार उस धान को तारीख निकलने के बाद भी खरीदे.

13 हजार किसानों के नहीं बिके धान

कवर्धा जिले के 13 हजार किसानों के 9 लाख 30 हजार क्विंटल धान टोकन कटने के बावजूद नहीं बिक पाए हैं. ऐसे में जिन किसानों के धान नहीं बिक सके हैं, वे आक्रोशित होकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.