कवर्धा: जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए 133 पौवा शराब जब्त किया है. मामले में विभाग के अधिकारियों ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. ये पूरा मामला कवर्धा के सूखालात गांव का है.
आबकारी विभाग को सूखाताल गांव में अवैध शराब बेचने की लगातार सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर विभाग ने सूखाताल गांव में अपनी टीम के साथ दबिश दी. जहां गांव के मनीराम साहू के घर से 102 पाव देसी शराब और ज्ञानचंद के घर से 31 पौवा देसी शराब बरामद किया है.
दो आरोपी गिरफ्तार
आबकारी उपनिरीक्षक नितिन खंडुजा ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जांच के दौरान आरोपियों के घर रखे शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.