ETV Bharat / state

ETV भारत की चुनाव को लेकर युवाओं से खास बातचीत, इन चीजों ने सताया तो इन्होंने लुभाया - कवर्धा

कवर्धा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. कवर्धा विधानसभा और पंडरिया विधानसभा. दोनों विधानसभाओं में कुल 11,396 नए मतदाताओं को इस बार जोड़ा गया है. युवाओं का सरकार बनाने में इस बार बड़ा योगदान रहेगा.

ईटीवी भारत से युवाओं की बातचीत
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 11:12 PM IST

कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर इस बार युवा मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. 18 अप्रैल को यहां 11 हजार 396 नए मतदाता मतदान करेंगे. इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. चुनाव को लेकर कवर्धा के लोग क्या सोचते हैं, ये उन्होंने ईटीवी भारत के साथ चर्चा के दौरान बताया.

वीडियो.

बता दें कवर्धा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. कवर्धा विधानसभा और पंडरिया विधानसभा. दोनों विधानसभाओं में कुल 11,396 नए मतदाताओं को इस बार जोड़ा गया है. युवाओं का सरकार बनाने में इस बार बड़ा योगदान रहेगा. बातचीत के दौरान कुछ युवाओं का कहना है कि देश में वर्तमान सरकार बेहतर काम कर रही है. विकास के साथ-साथ आतंकवाद रोकने का काम कर रही है.

युवाओं का कहना है
युवाओं का कहना है कि अभी हाल में ही आतंकवाद के विरोध में जो एयर स्ट्राइक की गई, उससे बच्चे और युवा सभी में उत्साह का माहौल है. हालांकि युवा ये भी कह रहे हैं कि सरकार रोजगार मुहैया नहीं करा रही है, देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. कुछ युवाओं का कहना है देश में सिर्फ आतंकवाद ही समस्या नहीं है, बेरोजगारी और विकास का न होना भी एक समस्या है. युवाओं का कहना है कि माता-पिता बच्चों को पढ़ा तो देते हैं, मगर आज स्थिति ये है कि पढ़ने लिखने के बाद युवाओं को बेरोजगार होकर घुमना पड़ता है या फिर कोई छोटी-मोटी नौकरी करनी पड़ती है.

कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर इस बार युवा मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. 18 अप्रैल को यहां 11 हजार 396 नए मतदाता मतदान करेंगे. इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. चुनाव को लेकर कवर्धा के लोग क्या सोचते हैं, ये उन्होंने ईटीवी भारत के साथ चर्चा के दौरान बताया.

वीडियो.

बता दें कवर्धा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. कवर्धा विधानसभा और पंडरिया विधानसभा. दोनों विधानसभाओं में कुल 11,396 नए मतदाताओं को इस बार जोड़ा गया है. युवाओं का सरकार बनाने में इस बार बड़ा योगदान रहेगा. बातचीत के दौरान कुछ युवाओं का कहना है कि देश में वर्तमान सरकार बेहतर काम कर रही है. विकास के साथ-साथ आतंकवाद रोकने का काम कर रही है.

युवाओं का कहना है
युवाओं का कहना है कि अभी हाल में ही आतंकवाद के विरोध में जो एयर स्ट्राइक की गई, उससे बच्चे और युवा सभी में उत्साह का माहौल है. हालांकि युवा ये भी कह रहे हैं कि सरकार रोजगार मुहैया नहीं करा रही है, देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. कुछ युवाओं का कहना है देश में सिर्फ आतंकवाद ही समस्या नहीं है, बेरोजगारी और विकास का न होना भी एक समस्या है. युवाओं का कहना है कि माता-पिता बच्चों को पढ़ा तो देते हैं, मगर आज स्थिति ये है कि पढ़ने लिखने के बाद युवाओं को बेरोजगार होकर घुमना पड़ता है या फिर कोई छोटी-मोटी नौकरी करनी पड़ती है.

Intro:किसी यूवा मतदाता को सर्जिकल स्ट्रिक ने लुभाया तो किसी यूवक को बेरोजगारी ने शताया। बेरोजगारी रहा मुद्दा


Body:महबुब खान, कवर्धा


राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र मे इस बार जोर यूवा मतदाताओं मे जादा नजर आ रहा है। वही इसबार 11 हजार 396 नये मतदाता करेगें मतदान साथ ही यूवा काफी उत्साहित है 18 अप्रैल को मतदान करने ।


एकंर- लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रहे है। मतदाताओं की नेता चुनने की उत्सुकता वैसे-वैसे तेज हो रही है। इसी सब के बीच हम निकल पडे यूवा मतदाताओं से बात करने यूवा क्या सोच रखते है देश मे लोकसभा चुनाव को लेकर और यूवाओं किस तरह का देश का सरदार चाहिये। आपको बता दे कवर्धा जिला मे दो विधानसभा क्षेत्र है। कवर्धा विधानसभा एवं पंडरिया विधानसभा दोनो विधानसभा मे कुल 11396 नये मतदाताओं को इस बार जोडा गया है। यूवाओं का सरकार बनाने मे बडा योगदान रहेगा। जब हमने यूवाओं से बात किया तो कुछ यूवाओं का कहना है। देश मे वर्तमान सरकार बेहतर काम कर रही है विकास के साथ-साथ आतंकवाद रोकने का काम कर रही है अभी हाल मे ही पाकिस्तान मे जो सर्जिकल स्ट्रीट किया गया उससे यूवाओं मे उत्साह भर दिया हालांकि यूवा यहां भी मान रहे है की सरकार यूवाओं के लिए रोजगार मुहैया नही करा रही है। देश मे बेरोजगारी बड गई है। कुछ यूवाओं का कहना है देश मे सिर्फ आतंकवाद समस्या नही है। सरकार को यूवा बेरोजगारों व विकास कार्य पर भी ध्यान देना चाहिये। यूवा-यूवती को मम्मी पापा द्वारा खुन पसीने बहा कर अपनी बच्चो को पढहा- लिखा लिखा तो देते है मगर आज इस्तिथि यहा है कि पढने लिखने के बाद यूवाओं को एक तो बेरोजगार होकर घुमना पडता है या फिर किसी छोटी -मोटी नौकरी करनी पढती है जिस्से इनके माँ बाप का सपना टुट जाता है।

बाईट01 , 121 यूवा
बाईट02 टिकाराम , बेरोजगार यूवक(सफेद सर्ट)
बाईट03 राकेश कुमार, यूवक( टी सर्ट)
बाईट04 सोनिया कुमारी, यूवती


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.