ETV Bharat / state

6 साल से बिजली बिल नहीं जमा करने पर काट दी पूरे गांव की लाइट - कवर्धा़ न्यूज

7 लाख का बिल बकाया होने के बाद बिजली विभाग ने पूरे गांव का कनेक्शन काट दिया.

Electricity department cut electricity connection
गांव की बिजली कट
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 12:00 AM IST

कवर्धा: पंडरियां के खैरवार गांव में 6 साल से बिजली का बिल बकाया होने से बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी है. यहां करीब 7 लाख रुपये की बिजली का बिल बकाया है.

6 साल से बिजली बिल नहीं जमा करने पर काट दी पूरे गांव की लाइट

पढ़ें- कवर्धा: कलेक्टर ने किया वनांचल क्षेत्रों के स्कूल और छात्रावासों का औचक निरीक्षण

खैरवार में शनिवार को बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी. बिजली नहीं होने से रोज मर्रा के काम करने में ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. बिजली गुल होने पर ग्रामीण रात को कुंडा सबस्टेसन पहुंचे वहां अधिकारी नहीं होने से परेशान ग्रामीण ऑपरेटर से फरियाद करने लगे. कुंडा के राजनीति लोगों से मिले जिन्होंने अधिकारी से फोन पर बात की. जिसके बाद विभाग अधिकारियों ने बिल बकाया का हवाला देते हुए 10 दिन की बिल पटाने की मोहलत दी है.

कवर्धा: पंडरियां के खैरवार गांव में 6 साल से बिजली का बिल बकाया होने से बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी है. यहां करीब 7 लाख रुपये की बिजली का बिल बकाया है.

6 साल से बिजली बिल नहीं जमा करने पर काट दी पूरे गांव की लाइट

पढ़ें- कवर्धा: कलेक्टर ने किया वनांचल क्षेत्रों के स्कूल और छात्रावासों का औचक निरीक्षण

खैरवार में शनिवार को बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी. बिजली नहीं होने से रोज मर्रा के काम करने में ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है. बिजली गुल होने पर ग्रामीण रात को कुंडा सबस्टेसन पहुंचे वहां अधिकारी नहीं होने से परेशान ग्रामीण ऑपरेटर से फरियाद करने लगे. कुंडा के राजनीति लोगों से मिले जिन्होंने अधिकारी से फोन पर बात की. जिसके बाद विभाग अधिकारियों ने बिल बकाया का हवाला देते हुए 10 दिन की बिल पटाने की मोहलत दी है.

Intro: 6 साल से बिजली बिल नही पटने से काट दी पूरे गाँव की लाईन
Body:पंडरिया - पंडरिया के ग्राम खैरवार में 6 साल से बिजली का बिल बकाया करीब 7 लाख रुपये का बिजली बिल नही पटाने से बिल बकया होने से बिजली विभग ने काट दी पूरे गांव की बिजली

ग्राम खैरवार में बिजली विभाग के द्वारा सुबह 10 बजे से बिजली विभाग के द्वारा पूरे गांव की बिजली काट दी सुबह से बिजली बिजली नही होने से रोज मर्रा में होने वाली उपयोग से परेशान ग्रामीण रात 9 बजे पहुचे कुन्डा सबस्टेसन वहा अधिकारी नही होने से परेशान ग्रामीण ऑपरेटर से करने लगे फरियाद ऑपरेटर विभागीय बिल बकया व अधिकरियो का हवाला दिया इस्थिति को देखते हुए ग्रामीण वही कुछ कुन्डा के राजनीति लोगो से मिले जिनके द्वारा अधिकारी से फौन से बात किये जिश्मे विभाग अधिकारियों के द्वारा बिल बकाया का हवाला दीया गया समझिश के बाद 10 दिन की बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल पटाने की मोहलत दी गई

Conclusion:बाईट-ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.