ETV Bharat / state

आपसी रंजिश: महिला से मारपीट करने और घर जलाने का आरोप

कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के कुंडा में घर में घुसकर मारपीट और घर में आग लगाने की घटना हुई है. पीड़ित महिला ने पुलिस में केस दर्ज कराया है. दूसरे पक्ष ने भी महिला के खिलाफ आवेदन दिया है.

Due to mutual rivalry hitting and set fire on the house in pandriya
आपसी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट व आगजनी
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 12:11 PM IST

पंडरिया: पंडरिया विकासखंड के थाना कुंडा के अंतर्गत चौकी दामापुर ग्राम बहबलिया में घर में घुसकर मारपीट और आगजनी का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है.पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.

दबंगों ने मारपीट कर घर में लगाई आग

महिला के घर में घुसकर मारपीट और आगजनी

दरअसल आपसी रंजिश के चलते गांव के ही दबंगों ने महिला के घर में घुसकर पहले उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की. फिर घर में आग लगाकर फरार हो गए. पंडरिया एसडीओपी नरेंद्र बेताल ने बताया कि गांव के ही साहू परिवार के संतराम साहू, पन्ना साहू, परमानंद साहू, नाजर साहू ने घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि महिला ने मारपीट करने और घर जलाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसके घर में घुसे और मारपीट कर अपशब्द कहने लगे. उन्होंने पीड़ित महिला पर उसके कारण शादी टूटने का आरोप लगाया और घर में आग लगा दी.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस

चौकी दमापुर थाना कुंडा में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 436, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जांच कर कार्रवाई की बात कही.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ऑटो ड्राइवर ने गाजीपुर में खुद को किया आग के हवाले

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने ऑटो रोककर खुद को आग के हवाले कर दिया. राहगीरों ने इस घटना को देख पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर जानकारी दी. युवक के खुद को आग लगाने की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ऑटो ड्राइवर छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है.

पंडरिया: पंडरिया विकासखंड के थाना कुंडा के अंतर्गत चौकी दामापुर ग्राम बहबलिया में घर में घुसकर मारपीट और आगजनी का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है.पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.

दबंगों ने मारपीट कर घर में लगाई आग

महिला के घर में घुसकर मारपीट और आगजनी

दरअसल आपसी रंजिश के चलते गांव के ही दबंगों ने महिला के घर में घुसकर पहले उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की. फिर घर में आग लगाकर फरार हो गए. पंडरिया एसडीओपी नरेंद्र बेताल ने बताया कि गांव के ही साहू परिवार के संतराम साहू, पन्ना साहू, परमानंद साहू, नाजर साहू ने घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि महिला ने मारपीट करने और घर जलाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसके घर में घुसे और मारपीट कर अपशब्द कहने लगे. उन्होंने पीड़ित महिला पर उसके कारण शादी टूटने का आरोप लगाया और घर में आग लगा दी.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस

चौकी दमापुर थाना कुंडा में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 436, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जांच कर कार्रवाई की बात कही.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के ऑटो ड्राइवर ने गाजीपुर में खुद को किया आग के हवाले

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने ऑटो रोककर खुद को आग के हवाले कर दिया. राहगीरों ने इस घटना को देख पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर जानकारी दी. युवक के खुद को आग लगाने की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ऑटो ड्राइवर छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.