ETV Bharat / state

कवर्धा: ट्रक और मेटाडोर के बीच टक्कर में 2 की मौत, 2 गंभीर - ट्रक और मेटाडोर के बीच टक्कर

कवर्धा के दुल्लापुर के पास नेशनल हाईवे 30 पर मेटाडोर और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. मेटाडोर के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

road-accident-at-kawardha
ट्रक और मेटाडोर के बीच टक्कर
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 11:58 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 8:08 AM IST

कवर्धा: जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा दुल्लापुर के नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है. यहां ट्रक और मेटाडोर के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई. हादसे के दौरान 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है, साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

घटना कवर्धा जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम दुल्लापुर के पास नेशनल हाईवे 30 की है. रायपुर से कवर्धा आ रही मेटाडोर और कवर्धा से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि मेटाडोर के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर हालत में डायल 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

हादसे का शिकार हुए मेटाडोर में ड्राइवर और हेल्पर का शव फंस गया. शव को निकालने के लिए पुलिस ने कटर का इंतजाम किया है. हादसे के बाद काफी वक्त तक नेशनल हाईवे पर आवागमन प्रभावित रहा.

पढ़ें: कोरबा: कबाड़-डीजल चोरी में वर्चस्व की जंग, ननकीराम ने लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश में बढ़ रहे हादसे

हाल के दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए हैं. कोरबा में सड़क हादसे में एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई थी. उसे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. बेमेतरा के साजा क्षेत्र में 35 लोगों से भरी एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें सवार सभी लोग घायल हुए थे. कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी. कांकेर के चारामा में एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई थी, जिस पर बैठे पति-पत्नी की मौत हो गई थी.

कवर्धा: जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा दुल्लापुर के नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है. यहां ट्रक और मेटाडोर के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई. हादसे के दौरान 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है, साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

घटना कवर्धा जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम दुल्लापुर के पास नेशनल हाईवे 30 की है. रायपुर से कवर्धा आ रही मेटाडोर और कवर्धा से रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि मेटाडोर के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर हालत में डायल 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.

हादसे का शिकार हुए मेटाडोर में ड्राइवर और हेल्पर का शव फंस गया. शव को निकालने के लिए पुलिस ने कटर का इंतजाम किया है. हादसे के बाद काफी वक्त तक नेशनल हाईवे पर आवागमन प्रभावित रहा.

पढ़ें: कोरबा: कबाड़-डीजल चोरी में वर्चस्व की जंग, ननकीराम ने लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश में बढ़ रहे हादसे

हाल के दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भीषण सड़क हादसे हुए हैं. कोरबा में सड़क हादसे में एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई थी. उसे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. बेमेतरा के साजा क्षेत्र में 35 लोगों से भरी एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें सवार सभी लोग घायल हुए थे. कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी. कांकेर के चारामा में एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई थी, जिस पर बैठे पति-पत्नी की मौत हो गई थी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.