कवर्धा: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही की खबर सामने आई है. मरीज के परिजन का आरोप है कि डॉक्टर समय पर अस्पताल में मौजूद नहीं रहते हैं.
सरकार बदलने के बाद कवर्धावासियों को लगा था कि अब जिला अस्पताल की स्थिति में सुधार आएगा और डॉक्टरों की मनमानी से मुक्ति भी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. अस्पताल के हालात जस के तस बने हुए हैं.
घंटों करना पड़ता है डॉक्टरों का इंतजार
इन दिनों खराब मौसम की वजह से जिले में मौसमी बीमारी से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में निजी अस्पताल हो या सरकारी, दोनों ही जगह मरीजों की भीड़ लगी हुई है. जिला अस्पताल का हाल ये है कि कई मरीज अपने परिजनों के साथ यहां इलाज कराने पहुंचते तो हैं, लेकिन डॉक्टर नहीं मिलने की वजह से इन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे उनकी परेशानियां और बढ़ जाती हैं.
लोग छोटे-छोटे बच्चों को डॉक्टर की खोज में यहां से वहां चक्कर लगाते रहते हैं. लोगों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों की जानकारी देने वाला कोई नहीं होता है.