कवर्धा: वनभूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है. वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग कर जंगल में अवैध कटाई रोकने और जंगल पर अतिक्रमण कर घर बनने वालों पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही कीमती लकड़ियों अवैध तस्करी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल लॉकडाउन का फायदा उठाकर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीण वन भूमि पर अवैध कब्जा करने मे लगे हुऐ हैं. जिसपर वन विभाग की टीम पुरे क्षेत्र मे सर्चिंग कर वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. साथ ही पेड़ को हुए नुकसान का हर्जाना भी वसूल रहा है. जिला वनमंगल अधिकारी के निर्देश पर जिले मे वन संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर लगातार छापेमार कार्रवाई की जा कर रही है.
कवर्धा परिक्षेत्र के खुटू और महराजपुर के दो अलग-अलग घरों में छापेमार कार्रवाई में सागौन के 232 नग सिलपट बरामद किया गया. वहीं चिल्फी वन परिक्षेत्र के वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई के बाद लकड़ी, जब्त कर वन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. साथ ही जंगल से अवैध कटाई कर साल की कीमती लकड़ी के 57 टुकड़े ग्रामीण ने अपने बड़ी में छिपाकर रखा था. वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया.