कवर्धाः लोहारा थाना क्षेत्र के गगरिया खमरिया गांव में कीटनाशक पैरा खाकर 35 मवेशियों की मौत हो गई है. वहीं तीन सौ के करीब मवेशी बीमार बताए जा रहे हैं. मौके पर पशु विभाग की टीम पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि गांव के एक किसान ने अपने खेत में अत्यधिक मात्रा में कीटनाशक दवाई डाल दी थी, जिसे खाकर मवेशी मारे गए. रोज की तरह गांव के मवेशियों को चरवाहे गांव से बाहर चराने के लिए ले जा रहे थे. एक खेत में भारी मात्रा में पैरा फैला हुआ था. मवैशी पैरा को चरने लगे. देखते ही देखते सभी मवेशी अचेत हो गए.
गांव से भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने थाने में इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है खेत मे फैले पैरा में अत्यधिक मात्रा मे कीटनाशक डाला गया था, इस कारण यहां ऐसी स्थिति बन गई.