कवर्धा: सरोधा डैम में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, लाश तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. युवक की पहचान जयलाल बैगा के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
भोरमदेव थाना क्षेत्र के पंडरिपथरा गांव के पास सरोधा डैम में लोगों ने पानी में तैरते लाश को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद मृतक जयलाल बैगा के परिजन को इसकी सूचना दी गई. परिजन ने बताया कि युवक तीन दिन पहले घर से निकला था. मामले में पुलिस ने मछली मारते समय डूबने से मौत की आशंका जताई है.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह बता पाने की बात कही है.