कवर्धा: बस स्टेंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्टिंग से लोहे और टीन के बने रुम के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई. आग की लपटों को देखकर बस स्टेंड कंपाउंड में खड़ी बसों को ड्राइवर लेकर भागने लगे. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई. घटना के वक्त रुम में तीन सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें से एक अज्ञात कारणों से ब्लास्ट हो गया और हादसा हुई. पुलिस जांच कर रही है. (kawardha bus stand cylinder blast )
यह भी पढे़ं: protest of tribal society in Raipur सर्व आदिवासी समाज का आरक्षण की मांग पर प्रदर्शन
सिलेंडर कैसे हुई ब्लास्ट: दरअसल कवर्धा बस स्टेंड में आवागमन करने वाले यात्री और आम जन के सहायता के लिए पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया था. लेकिन कुछ दिन बाद पुलिस सहायता केंद्र बंद कर दिया गया था. बस स्टेंड के पास फूटपाथ पर दुकान लगने वाले व्यवसायिक रात में अपना सामान रखते थे. साथ ही होटल संचालक भी दिनभर ठेले से होटल संचलित कर रात में गैस सिलेंडर और अन्य समानों को छोड़कर चले जाते थे. रोज की तरह आज भी होटल संचालक अपनी दुकान बंद कर सामानों को पुलिस सहायता केंद्र में रखकर गया ही था और कुछ देर बाद ब्लास्ट की आवाज आई और आग की लपटें निकलने लगी.
कार्यक्रम छोड़कर भागे पुलिस: आसपास लोगों ने पुलिस और फायरब्रिगेड को बुलाया और आग को काबू कर अंदर रखे अन्य गैस सिलेंडर को बहार निकाला गया. सुरक्षित स्थान पर रखा गया ताकि और दुर्घटना ना हो. एक तरफ शहर में राज्योत्सव कार्यक्रम चल रहा था लोग लंबे समय बाद कार्यक्रम का मनोरंजन कर रहे थे. इसी दौरान कुछ ही दूर बस स्टैंड में दुर्घटना हुई. पुलिस अधिकारी कार्यक्रम छोड़कर घटना स्थल भागे.