ETV Bharat / state

कवर्धा में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा भारी बारिश में भी जारी - Har ghar tiranga abhiyan

कवर्धा में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा जारी है. ये पदयात्रा 9 अगस्त से शुरू की गई है. जो कि 14 अगस्त तक जारी रहेगी.

congress padyatra
कांग्रेस की पदयात्रा
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 12:37 PM IST

कवर्धा: कवर्धा के पंडरिया में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस की पदयात्रा 9 अगस्त से शुरू की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजादी के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ भाजपा के खात्मे को लेकर पदयात्रा शुरू की है. इस कड़ी में पंडरिया विधानसभा में 75 किलोमीटर की पदयात्रा सुबह 8 बजे नागा बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई.

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा

भाजपा शासनकाल में बढ़ी महंगाई: पदयात्रा में पंडरिया क्षेत्र के विधायक ममता चंद्राकर और जिला अध्यक्ष नीलु चंद्रवंशी भी शामिल थे. भारी बारिश के बीच कांगॅेस कार्यकर्ता पदयात्रा करते रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलु चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया. सिर्फ अपने रिश्तेदारों और पार्टी को फायदा पहुंचाया. दो सालों का बोनस देने का वादा कर वादा नहीं निभाया. इसके अलावा कई वादे कर भाजपा भूल गई. केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी. बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी. 2022 तक सभी गरीबों को घर, पक्का मकान, शौचालय नल और नल में जल बिजली, सभी किसानों के खाते में 15-15 लाख डालने जैसा झुठा वादा किया था. जब कांग्रेस की सरकार थी तो रसोई गैस का रेट 410/ रूपए था. आज भाजपा की सरकार केंद्र में है तो रसोई गैस सिलेंडर का रेट 1150/ रू हो गया है. जबकि पिछले समय से गैस कम रेट में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: दुर्ग में कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा, अहिवारा से कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा !

14 अगस्त तक चलेगी यात्रा: वहीं, विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें लगातार बारिश के बाद भी कांग्रेस की यह यात्रा नहीं थमी. पदाधिकारी और कार्यकर्ता भींगने के बाद भी यात्रा में शामिल हुए. यह पद यात्रा विधानसभा तक 14 अगस्त तक चलेगी.

कवर्धा: कवर्धा के पंडरिया में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस की पदयात्रा 9 अगस्त से शुरू की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजादी के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ भाजपा के खात्मे को लेकर पदयात्रा शुरू की है. इस कड़ी में पंडरिया विधानसभा में 75 किलोमीटर की पदयात्रा सुबह 8 बजे नागा बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई.

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा

भाजपा शासनकाल में बढ़ी महंगाई: पदयात्रा में पंडरिया क्षेत्र के विधायक ममता चंद्राकर और जिला अध्यक्ष नीलु चंद्रवंशी भी शामिल थे. भारी बारिश के बीच कांगॅेस कार्यकर्ता पदयात्रा करते रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलु चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया. सिर्फ अपने रिश्तेदारों और पार्टी को फायदा पहुंचाया. दो सालों का बोनस देने का वादा कर वादा नहीं निभाया. इसके अलावा कई वादे कर भाजपा भूल गई. केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी. बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी. 2022 तक सभी गरीबों को घर, पक्का मकान, शौचालय नल और नल में जल बिजली, सभी किसानों के खाते में 15-15 लाख डालने जैसा झुठा वादा किया था. जब कांग्रेस की सरकार थी तो रसोई गैस का रेट 410/ रूपए था. आज भाजपा की सरकार केंद्र में है तो रसोई गैस सिलेंडर का रेट 1150/ रू हो गया है. जबकि पिछले समय से गैस कम रेट में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: दुर्ग में कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा, अहिवारा से कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा !

14 अगस्त तक चलेगी यात्रा: वहीं, विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसमें लगातार बारिश के बाद भी कांग्रेस की यह यात्रा नहीं थमी. पदाधिकारी और कार्यकर्ता भींगने के बाद भी यात्रा में शामिल हुए. यह पद यात्रा विधानसभा तक 14 अगस्त तक चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.