कवर्धा: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव वरिष्ठ नेता कन्हैया अग्रवाल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन पर अनुशासनहीनता का आरोप है. इस कार्रवाई से कांग्रेस में खलबली मची हुई है.
बताया जा रहा है कि अग्रवाल ने 27 नवंबर को नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी चुरावन मंगेशकर, जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू के साथ अभद्र व्यवहार कर अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिसकी जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
पहले भी कहे थे अपशब्द
बता दें कि इससे पहले भी अग्रवाल ने अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिसके लिए उनको चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया और इसका परिणाम निष्कासन के रूप में सामने आया.