कवर्धा: कलेक्टर अवनीश शरण ने कबीरधाम जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लेते हुऐ सीमा से दाखिल होने वाले सभी मजदूर और अन्य व्यक्तियों का स्वास्थ्य परिक्षण अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को चेकअप के दौरान सुरक्षित रहने की भी सलाह दी. सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है. बाहर से आने वाले लोगों को जांच के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
जिले की सीमा पर लगे मेन चेकपोस्ट राष्ट्रीय राजमार्ग चिल्फी-धवाईपानी, कवर्धा-जबलपुर मार्ग और सभी छोटे-बड़े चेकपोस्ट मार्गों का चिन्हांकन कर लिया गया है. कलेक्टर ने उन सभी जगहों पर प्रवासी श्रमिकों और अन्य नागरिकों से लगभग एक मीटर की दूरी बनाते हुए स्वास्थ्य टीम को उनकी जांच करने को कहा है. कोविड के लक्षणों और थर्मल गन से तापमान की जांच के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
राहत शिविर और क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने पंडरिया विकासखंड में कोरोना वायरस के रोकथाम और उनके बचाव की तैयारियों के लिए बनाए गए राहत शिविर, क्वॉरेंटाइन सेंटर और पोलमी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही कलेक्टर ने सभी चेक पोस्ट पर पीने का पानी और लू से बचने का समुचित उपाय करने, चिकित्सकीय टीम की तैनाती और उपलब्धता स्थानीय BMO के सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. इसमें चिकित्सा अधिकारी और ग्रामीण चिकित्सा सहायक को शामिल किया जा सकेगा.
पढ़ें- साइकिल पर सवार होकर कवर्धा से कोलकाता के लिए निकले मजदूर
जरूरी चिकित्सकीय सामान उपलब्ध कराने दिए निर्देश
कलेक्टर ने टीम को थर्मल गन, बीपी नापने की मशीन ,स्टेथोस्कोप, मास्क, सैनिटाइजर और लू से बचाव के साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए ORS, पैरासिटामॉल, डायरिया से उपचार की दवाई, सेटरीजीन आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण करते वक्त सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए.