कवर्धा: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग को भी पूरी तरह मुस्तैद है. कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी को लेकर जानकारी साझा की है. साथ ही जिलेवासियों को कोरोना वायरस के सम्बंध मे अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है.
जिले के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने एडवाइजरी जारी कर, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों की जानकारी दी. इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि जिले में सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच, उपचार और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है.
कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतें. जिला स्वास्थ्य कार्यालय विभाग को इस वायरस को लेकर सतर्क रहने की खास हिदायत दी है.