कवर्धा: जिले मे ठंड से अकड़कर 8 मवेशियों की मौत हो गई. जिले में एक सप्ताह से रुक-रुककर बारिश के बाद जबरदस्त ठंड देखने को मिल रही है. वनांचल क्षेत्रों मे पारा 3 डिग्री से नीचे जा चुका है. इंसान तो ठंड से बचने गर्म कपडे़ और अलाव का साहारा ले कर ठंड को दूर कर लेते हैं. लेकिन बेजुबान जानवर इसका शिकार बन रहे हैं.
3 डिग्री के नीचे जा चुका है तापमान
कवर्धा जिले में दो दिन हुई तेज बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिले के वनांचल क्षेत्रों मे तापमान 3 डिग्री के नीचे जा चुका है. इंसान ठंड से बचने के लिए गर्म कपडे पहनकर और अलाव का सहारा लेकर खुद की जान तो बचा रहे हैं, लेकिन इसका असर बेजुबान जानवरों पर देखने को मिले रहा है. इसी की वजह से जिले के वनांचल ग्राम नेउर में 8 मवेशी की ठंड के कारण मौत हो गई है.
सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं
लोगों का कहना है कि 'वनांचल क्षेत्र में एक सप्ताह से रुक-रुककर बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और लोग घर से बाहर नहीं निकल नहीं पा रहे हैं. इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को चारा चरने के लिए बाहर खुले में छोड देते हैं, ताकि मवेशी चारा चर सके लेकिन मवेशी जब चारा चर कर रात को घर नहीं लौटे तो सुबह ग्रामीण मवेशियों को खोजने निकले, लेकिन उन्हें मवेशी सड़क पर मृत हालत मे मिले, गांव के 8 मवेशी ठंड से दम तोड चुके थे, इससे अंदाज लगाया जा सकता है, कि ठंड कितनी जबरदस्त होगी.ग्रामीणों का कहना है कि 'सरकार कि योजना के तहत गांव के सरपंच-सचिव की ओर से गोठान बनाया गया होता और मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था की गई होती तो शायद मवेशियों की जान नहीं जाती'.