कवर्धा/पंडरिया: शहर युवक कांग्रेस कमेटी ने गांधी जयंती के दिन को किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. शहर युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप साहू ने बताया कि पंडरिया में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन 'किसान मजदूर बचाओ दिवस' मनाया जाएगा.
केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी कृषि विधेयक लागू किया है. जिसके विरोध में किसान मजदूर बचाओ दिवस मनाया जाएगा. 2 अक्टूबर के दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और पर्यावरण आवास मंत्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.
पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन तेज करने की तैयारी, 2 अक्टूबर को किसान सत्याग्रह
कोरोना काल में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा से तीन कृषि सुधार बिल पास किए हैं. जिसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. हीं गुरुवार को कृषि के नए कानूनों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से संबंधित 25 से ज्यादा किसान-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि राजधानी में इकट्ठा हुए. जहां आंदोलन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई.