कवर्धाः चिल्फी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को 50 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस चेकिंग के दौरान कार में आरोपी युवक गांजा लेकर ओडिशा से मध्यप्रदेश के जबलपुर जा रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा और वाहन को जब्त कर ली है. जब्त गांजा की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
चिल्फी थाना की पुलिस ने एक महीने के भीतर चौथी बार कार्रवाई की है. अब तक लगभग ढाई क्विंटल गांजा जब्त किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है.
चिल्फी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दरअसल, जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां से अंतरराज्यीय वाहन गुजरती है और अंतरराज्यीय तस्कर भी गैरकानूनी सामानों की तस्करी करते हैं. इन्हीं गैरकानूनी कामों को रोकने कवर्धा जिला आखरी छोर चिल्फी थाना मे लगातार चेकिंग की जाती है. इस दौरान पुलिस ने एक मॉडिफाई किए गए वाहन पर पुलिस को संदेह हुआ और बारीकी से चेकिंग करने पर वाहन की कैबिन पर अलग से कैबिन बनाया गया था. इसके अंदर 50 किलो गांजा छुपाकर रखा हुआ था.