कवर्धा: केमिकल से भरा एक टैंकर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में ट्रक का चालक और परिचालक बाल-बाल बचे हैं. मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के रानीसागर के पास नैशनल हाईवे 30 का है. जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर पिरपरिया थाना अंतर्गत रानीसागर तलाब के पास नेशनल हाईवे 30 मार्ग पर एक केमिकल से भरा टैंकर मवेशी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.
दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. बता दें दुर्घटना के बाद टैंकर से केमिकल का रिसाव होने लगा. जिसे देखकर आसपास के लोगों में दहसत का माहौल बन गया था. पिरपरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में शुरू कर दी है. पुलिस टैंकर के केमिकल को शिफ्ट करने की भी तैयारी कर रही है.
पढ़ें:CM भूपेश बघेल ने कोरोना इलाज से जुड़ी व्यवस्था पर एम्स के डायरेक्टर से की बातचीत
क्या केमिकल है टैंकर में
टैंकर के चालक ने पुलिस को बताया की मध्यप्रदेश के उज्जैन से केमिकल लेकर रायपुर जा रहा था. इस दौरान वाहन के सामने अचानक मवेशी आ गए. उन्हें बचाने की कोशिश मे टैंकर दुर्घटना का शिकार हो गया. चालक की माने को वाहन मे एल्काइन कैमिकल है. इस कैमिकल का उपयोग किसी भी तरह की सफाई करने वाली वासिंग पावडर और अन्य इसी तरह के उपयोग में आने वाले तरल बनाने में किया जाता है. केमिकल आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है. इस केमिकल को ऐसे बिना सावधानी के साधरण हाथो से छु लेने से हथेली मे सुकड़न होने लगती है.