ETV Bharat / state

कवर्धा: आकाशीय बिजली गिरने से हुई 26 मवेशियों की मौत, 12 घायल

आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 26 मवेशियों की मौत हो गई है. वहीं करीब 12 मवेशी घायल हैं

26 मवेशी की मौत
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 2:01 PM IST

कवर्धा: जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 26 मवेशियों की मौत हो गई है. वहीं करीब 12 मवेशी घायल हैं. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया.

मामला वनांचल क्षेत्र के गांवभेड़ागढ़ की है, जहां रामावतार यादव अपने 10 मवेशियों को लेकर चरवाने गया था. वापस लौटने ही वाला था कि तेज बारिश होने लगी थी, जिसके बाद रामावतार अपने मवेशियों के साथ पेड़ के नीचे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करने लगा. इतने ही देर में आकाशीय बिजली उसी क्षेत्र में गिर गई, जिसकी चपेट में26मवेशी आ गए और उनकी मौत हो गई.

चरवाहे ने आनन- फानन में मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने कुकदूर पुलिस को इस मामले से अवगत कराया, जिसके बाद मौके पर स्थानीय पटवारी और पुलिस पहुंचकर घटना का मुआयना किया.

कवर्धा: जिले में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 26 मवेशियों की मौत हो गई है. वहीं करीब 12 मवेशी घायल हैं. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया.

मामला वनांचल क्षेत्र के गांवभेड़ागढ़ की है, जहां रामावतार यादव अपने 10 मवेशियों को लेकर चरवाने गया था. वापस लौटने ही वाला था कि तेज बारिश होने लगी थी, जिसके बाद रामावतार अपने मवेशियों के साथ पेड़ के नीचे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करने लगा. इतने ही देर में आकाशीय बिजली उसी क्षेत्र में गिर गई, जिसकी चपेट में26मवेशी आ गए और उनकी मौत हो गई.

चरवाहे ने आनन- फानन में मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने कुकदूर पुलिस को इस मामले से अवगत कराया, जिसके बाद मौके पर स्थानीय पटवारी और पुलिस पहुंचकर घटना का मुआयना किया.

लोकेशन-कवर्धा
दिनाँक-15-03-19
स्लंग- मवेशियों की मौत 
रिपोर्ट- महबुब खान 


--------------------------------------------

बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से  26  मवेशियों की मौत हो गई एवं एक दर्जन घायल जिले के  कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम भेडागढ़  मामला                      

एकंर -दरसल कवर्धा जिले मे अचानक मौसम ने अपना मिजाज कही हलकी बारिश तो कही ओले गिरे वही जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्राम  भेड़ागढ़ गांव में आज आकाशीय बिजली गिरने से 26   मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई व  एक दर्जन मवेशी घायल हो गए  दोपहर में मौसम खराब होने के बाद ये घटना हुई  कुकदुर थाना क्षेत्र का मामला है। सूचना के बाद पटवारी व पुलिस मौके पर पहुंच गई  


              भेड़ागढ़ निवासी रामावतार यादव अपने 10 मवेशी और गांव के ही कुछ मवेशियों को चारा चरवाने मावतार मवेशियों को पेड़ के नीचे बारिश की बंद होने की इंतजार कर रहा था. उतने में ही आकाशीय बिजली उसी क्षेत्र में गिर गई. इसके चपेट में  26  मवेशियों की मौत हो गई
चरवाह आनन फानन में घटना की जानकारी ग्रामीणों को दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने कुकदूर पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर स्थानीय पटवारी और पुलिस पहुंचकर घटना का मुआयना किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.