कवर्धा : जिले के सभी निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. जिले के 6 नगरी निकाय में से कवर्धा नगर पालिका सहित दो नगर पंचायत बोड़ला और पांडातराई में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला. वहीं दो नगर पंचायत लोहारा और पिपरिया में भाजपा और कांग्रेस को बराबर वार्डों में जीत मिली है.
पंडरिया नगर पंचायत में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला जहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की. जीत के बाद जहां कांग्रेस में जश्न का माहौल है. जीत की घोषणा होते ही शहर के विजय जुलूस निकाला गया. वहीं भाजपा खेमें में मायूसी देखने को मिली.
बैलट पेपर को बताया कारण
बता दें कि 2014 निकाय चुनाव में जिले के 6 नगरीय निकायों में भाजपा ने 5 निकायों में कब्जा किया था. वहीं कांग्रेस को सिर्फ पंडरिया नगर पंचायत में जीत मिली थी. लेकिन इस चुनाव में भाजपा का खाता भी नहीं खुल पाया. भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने इस हार का कारण बैलट पेपर से हुए मतदान को बताया है.