कवर्धा: बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले के रणवीरपुर इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से सोसायटी के अंदर पानी घुस आया है, जिससे स्टॉक रूम में रखी खाद्य सामग्री भीग गई है और लाखों का नुकसान हो गया है. रूम में रखा चावल, चीनी, बीज और बारदाने भीग कर खराब हो गए हैं.
सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण बहुत से मकानों और दुकानों में पानी भर गया है, जिससे सोसाइटी को भारी नुकसान हुआ है. रात से सुबह तक लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में अगर सोसाइटी की सामग्री को अन्य जगह नहीं शिफ्ट किया गया तो समिति को और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
स्टॉक रूम में बारिश का पानी घुसा
इस मामले में सोसाइटी के विक्रेता नारदराम सिन्हा ने बताया कि तेज बारिश के कारण सोसाइटी के स्टॉक रूम में बारिश का पानी घुस गया है, जिसके कारण वितरण के लिए रखा सामान चावल, शक्कर, समेत खाद्य, बीज, और प्रशासन के द्वारा रखे बारदाने पुरी तरह से भीग कर सड़ गए हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है.
मकानों में भरा बारिश का पानी
अगर बारिश नहीं रुकी तो कई घर डूबने की कगार पर आ जाएंगे. सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए योजनाएं बनाती है और सोसायटी के जरिए लोगों पर पहुंचाती है. लेकिन सोसायटी में भी इंतजाम न होने का खामियाजा नुकसान के तौर पर उठाना पड़ता है.