ETV Bharat / state

भारी बारिश से सोसायटी में घुसा पानी, सड़ गया खाने का सामान, हुआ बड़ा नुकसान - योजना

रणवीरपुर इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण यहां रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं लाखों का नुकसान भी हुआ है.

घरों में घुसा बारिश का पानी
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 3:21 PM IST

कवर्धा: बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले के रणवीरपुर इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से सोसायटी के अंदर पानी घुस आया है, जिससे स्टॉक रूम में रखी खाद्य सामग्री भीग गई है और लाखों का नुकसान हो गया है. रूम में रखा चावल, चीनी, बीज और बारदाने भीग कर खराब हो गए हैं.

भारी बारिश से सोसायटी में घुसा पानी

सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण बहुत से मकानों और दुकानों में पानी भर गया है, जिससे सोसाइटी को भारी नुकसान हुआ है. रात से सुबह तक लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में अगर सोसाइटी की सामग्री को अन्य जगह नहीं शिफ्ट किया गया तो समिति को और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

स्टॉक रूम में बारिश का पानी घुसा
इस मामले में सोसाइटी के विक्रेता नारदराम सिन्हा ने बताया कि तेज बारिश के कारण सोसाइटी के स्टॉक रूम में बारिश का पानी घुस गया है, जिसके कारण वितरण के लिए रखा सामान चावल, शक्कर, समेत खाद्य, बीज, और प्रशासन के द्वारा रखे बारदाने पुरी तरह से भीग कर सड़ गए हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है.

मकानों में भरा बारिश का पानी
अगर बारिश नहीं रुकी तो कई घर डूबने की कगार पर आ जाएंगे. सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए योजनाएं बनाती है और सोसायटी के जरिए लोगों पर पहुंचाती है. लेकिन सोसायटी में भी इंतजाम न होने का खामियाजा नुकसान के तौर पर उठाना पड़ता है.

कवर्धा: बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले के रणवीरपुर इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से सोसायटी के अंदर पानी घुस आया है, जिससे स्टॉक रूम में रखी खाद्य सामग्री भीग गई है और लाखों का नुकसान हो गया है. रूम में रखा चावल, चीनी, बीज और बारदाने भीग कर खराब हो गए हैं.

भारी बारिश से सोसायटी में घुसा पानी

सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण बहुत से मकानों और दुकानों में पानी भर गया है, जिससे सोसाइटी को भारी नुकसान हुआ है. रात से सुबह तक लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में अगर सोसाइटी की सामग्री को अन्य जगह नहीं शिफ्ट किया गया तो समिति को और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

स्टॉक रूम में बारिश का पानी घुसा
इस मामले में सोसाइटी के विक्रेता नारदराम सिन्हा ने बताया कि तेज बारिश के कारण सोसाइटी के स्टॉक रूम में बारिश का पानी घुस गया है, जिसके कारण वितरण के लिए रखा सामान चावल, शक्कर, समेत खाद्य, बीज, और प्रशासन के द्वारा रखे बारदाने पुरी तरह से भीग कर सड़ गए हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है.

मकानों में भरा बारिश का पानी
अगर बारिश नहीं रुकी तो कई घर डूबने की कगार पर आ जाएंगे. सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए योजनाएं बनाती है और सोसायटी के जरिए लोगों पर पहुंचाती है. लेकिन सोसायटी में भी इंतजाम न होने का खामियाजा नुकसान के तौर पर उठाना पड़ता है.

Intro:रात मे हुए तेज बारिश से सुसाइटी मे घुसा बारिश का पानी। स्टौक रुम मे रखे चावल, शक्कर ,खाद्य ,बीज व बारदाना सहित अन्य सामग्री भीगे। सुसाइटी को लाखों का नुकसान। जिले के रणवीरपुर का मामला।Body:एंकर-प्रदेश के साथ-साथ अब कवर्धा जिले के कुछ हिस्सों मे भी बारिश ने अपना कहर बरसाना सुरु कर दिया है, इसी बीच जिले के लोहारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रणवीरपुर मे पुरी रात हुऐ तेज बारिश के कारण गाँव के बहुत से मकानों व दुकानों मे पानी भर गया है। साथ ही सेवा सहकारी सुसाईटी मे भी तेज बारिश होने के कारण बारिश का पानी सुसाइटी मे घुस गया है जिससे सुसाइटी का भारी नुकसान हो गया है । सुसाइटी मे रखे चावल, शक्कर व खाद बीच बीग गाऐ है। से हजारों का नुकसान हो गया है। रात से लगातार बारिश के बाद सुब्ह भी रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। अगर सुसाइटी की सामग्री को अन्य जगह नही सिप्ट किया गया तो समिति को और नुकसान उठाना पड सकता है। वहीं गाँव के बहुत से मकानों मे भी बारिश का पानी भर गया है। अगर बारिश नही रुकी तो मकान डुबने के कगार पर पहुंच सकता है। शासन जनता को लुभाने के लिए सुसाइटी के माध्यम से तरह -तरह की योजना निकालकर सामग्री वितरण तो कराती है मगर उसे रख रखाओ पर ध्यान नही देती यही कारण है आज सुसाइटी मे बारिश का पानी घुस गया और भारी नुकसान भुगतना पड रहा है।Conclusion:इस पुरे संबंध मे सुसाइटी के विक्रेता नारदराम सिन्ह ने बताया की तेज बारिस अए कारण सुसाइटी के स्टौक रुम मे बारिश का पानी घुस गया है जिसके कारण वितरण करने रखे हुए चावल ,शक्कर, सहित खाद्य, बीज , व प्रशासन के द्वारा रखे बारदाना पुरी तरहा भीग कर सड गऐ है। जिससे भारी नुकसान हुआ है। और लगातार बारिश रुक-रुक कर गिर रहा है ऐसे मे सुसाइटी की सामग्री को अन्य जगह मे सिप्ट कवर्धा या जा रहा है। उसके बाद भी प्रशासन द्वारा एक ट्रक चावल व शक्कर स्टौक करने भेज दी है अब इन सामग्रियों को रखने की जगह भी नही है।

बाईट01नारदराम सिन्हा , सेल्समैन रणवीरपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.