ETV Bharat / state

जितना कमाल स्कूल, उतने यहां के छात्र, पूर्व CM रमन सिंह भी यहीं से पढ़े थे

कवर्धा नगर का एक सरकारी स्कूल जो आज के महंगे निजी स्कूलों को भी पीछे छोड दिया है, इस स्कूल में पूर्व CM रमन सिंह भी पढ़े हैं.

महंगे स्कूलों को भी पीछे छोड़ दिया सरकारी स्कूल
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 7:52 PM IST

कवर्धा: आओ स्कूल चलें की इस रिपोर्ट में आज हम आपको ऐसे विद्यालय लेकर चलते हैं, जिसने पढ़ाई में निजी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है. इस स्कूल से पढ़े बच्चों ने बड़े मुकाम हासिल किए हैं. जैसे अपने पूर्व सीएम रमन सिंह इससे बड़ा उदाहरण क्या चाहिए. कलेक्टर साहब की बिटिया भी यहीं पढ़ती है.

पूर्व CM रमन सिंह भी इसी स्सेकूल से पढ़े हैं

यहां छोटी-छोटी बस्तियों के बच्चे बड़े-बड़े सपने लेकर पढ़ने आते हैं. जिनके माता-पिता अशिक्षित हैं लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. प्राथमिक शाला को देख कर एक बार आपको ऐसा लगेगा मानो सरकारी नहीं निजी स्कूल में आए हों. बाहर गार्डन, अंदर पेंटिंग से सजी दीवारें, रंग-बिरंगा क्लासरूप और साफ-सुथरा शौचालय, यहां पढ़ने वाले बच्चों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है.

  • एक तरफ जहां क्लास में बैठने के लिए टेबल-कुर्सियां रखी गई हैं, वहीं बच्चों के खेल-कूद के लिए फिसल पट्टी भी है. मिड डे मील पर भी खास ध्यान दिया जाता है. शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं.
  • स्कूल में पहली क्लास से लेकर पाचवीं तक क्लास लगती है. इस स्कूल मे पहली और दूसरी कक्षा इंगलिश मिडियम भी है और तीसरी से पाचवीं तक हिन्दी. प्राचार्य ने बताया कि हम प्रशासन से मांग करेंगे कि बाकी की कक्षाएं भी अंग्रेजी माध्यम की हों.
  • बच्चे कहते हैं कि उन्हें घर से ज्यादा स्कूल में अच्छा लगता है, यहां उन्हें खाना, शिक्षा, खेल-कूद सभी सुविधाएं मिलती हैं.
  • आपको बता दें कि इस सरकारी स्कूल मे कवर्धा जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की बेटी भी कक्षा दो में पढ़ती है. वहीं पुलिस अफसर घनश्याम कामड़े ने भी अपने भांजे का एडमिशन यहां कराया है.
  • इस स्कूल से छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं.
  • इस स्कूल के प्राचार्य प्रभात गुप्ता बताते हैं कि उन्हें जिला प्रशासन के अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलता है.
  • प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने खुद यहां से पढ़ाई की थी. यहां पढ़ने वाले कई बच्चे प्रशासनिक अफसर हैं, डॉक्टर हैं, तो किसी ने शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाई है.

कवर्धा: आओ स्कूल चलें की इस रिपोर्ट में आज हम आपको ऐसे विद्यालय लेकर चलते हैं, जिसने पढ़ाई में निजी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है. इस स्कूल से पढ़े बच्चों ने बड़े मुकाम हासिल किए हैं. जैसे अपने पूर्व सीएम रमन सिंह इससे बड़ा उदाहरण क्या चाहिए. कलेक्टर साहब की बिटिया भी यहीं पढ़ती है.

पूर्व CM रमन सिंह भी इसी स्सेकूल से पढ़े हैं

यहां छोटी-छोटी बस्तियों के बच्चे बड़े-बड़े सपने लेकर पढ़ने आते हैं. जिनके माता-पिता अशिक्षित हैं लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. प्राथमिक शाला को देख कर एक बार आपको ऐसा लगेगा मानो सरकारी नहीं निजी स्कूल में आए हों. बाहर गार्डन, अंदर पेंटिंग से सजी दीवारें, रंग-बिरंगा क्लासरूप और साफ-सुथरा शौचालय, यहां पढ़ने वाले बच्चों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है.

  • एक तरफ जहां क्लास में बैठने के लिए टेबल-कुर्सियां रखी गई हैं, वहीं बच्चों के खेल-कूद के लिए फिसल पट्टी भी है. मिड डे मील पर भी खास ध्यान दिया जाता है. शिक्षक भी बच्चों को पढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं.
  • स्कूल में पहली क्लास से लेकर पाचवीं तक क्लास लगती है. इस स्कूल मे पहली और दूसरी कक्षा इंगलिश मिडियम भी है और तीसरी से पाचवीं तक हिन्दी. प्राचार्य ने बताया कि हम प्रशासन से मांग करेंगे कि बाकी की कक्षाएं भी अंग्रेजी माध्यम की हों.
  • बच्चे कहते हैं कि उन्हें घर से ज्यादा स्कूल में अच्छा लगता है, यहां उन्हें खाना, शिक्षा, खेल-कूद सभी सुविधाएं मिलती हैं.
  • आपको बता दें कि इस सरकारी स्कूल मे कवर्धा जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की बेटी भी कक्षा दो में पढ़ती है. वहीं पुलिस अफसर घनश्याम कामड़े ने भी अपने भांजे का एडमिशन यहां कराया है.
  • इस स्कूल से छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं.
  • इस स्कूल के प्राचार्य प्रभात गुप्ता बताते हैं कि उन्हें जिला प्रशासन के अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलता है.
  • प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने खुद यहां से पढ़ाई की थी. यहां पढ़ने वाले कई बच्चे प्रशासनिक अफसर हैं, डॉक्टर हैं, तो किसी ने शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाई है.
Intro:कवर्धा नगर का यहां सरकारी स्कूल जो आज के महंगे निजी स्कूलों को भी पिछे छोड दिया है, इस स्कुल से शिक्षा प्राप्त कर चुके बच्चों ने आज बडे-बडे मुकाम हासिल कर लिया है।




Body:
एकंर- कवर्धा नगर के बस स्टैंड के पास स्तिथ प्रमुख प्राथमिक शाला सरकारी स्कूल आज के बडे-बडे महंगे निजी स्कुलो को भी पिछे छोड दिया है, जिला प्रशासन इस स्कूल पर खासा ध्यान देती है कियूकि इस स्कूल मे पढने वाले जादातर बच्चे छोटी बस्ती से आते है जिनके माँ बाप जादातर अशिक्षित है, और अपने बच्चों को पढहाना चाहते है,

प्रमुख प्रथमिक शाला को देख कर ही आपको आऐसा लगेगा की आप कोई सरकारी स्कूल मे नही किसी बडे प्राईवेट स्कूल मे आऐ है स्कूल मे बडा से मैदान है जो पुरी तरहा गार्डन बना हुआ है स्कूल को पुरी तरहा रंग पेंटिंग से सजाया गया है वही बच्चों के क्लास रुम जो पेंटिंग से सजाया गया है वही बच्चों के लिए साफसुथरा शौचालय, साफ पियेजल वही बच्चों के पडने के लिए टेबल कुर्सियां का खास ख्याल रखा गया है , बच्चों के खिल-कुद के सभी सामने झूला घिसल पट्टी मानो कोई गार्डन मे आ गऐ हो,वही बच्चों के मध्याह्न भोजन पर भी खास ध्यान दिया जाता है।

इस स्कूल मे 350 बच्चे पढते है , वही स्कूल मे 09 टिचार व 01 प्रचार्य है इन सभी शिक्षक भी बच्चों को पढहाने मे कोई कसर नही छोडते,

यहां स्कूल मे पहली क्लास से लेकर पाचवीं क्लास तक लगाया जाता है, इस स्कूल मे पहली और दूसरी कक्षा इंगलिश मिडियम भी है , और तीसरी से पाचवीं तक हिन्दी ,प्रचार्य ने बताया हम प्रशासन से मांग करेंगे की बाकी के क्लास को भी इंग्लिश मिडियम किया जाऐ।

हमने जब स्कूल मे बच्चो से बातचीत किया तो देखा बच्चे काफी होशियार भी है वही, बच्चों ने बताया यहां उन्होंने घर से भी जादा अच्छा लगता है यहां उन्होंने खाना शिक्षा , खेल कुद के सभी सुविधा मिलते है।


आपको बता दे कि इस सरकारी स्कूल मे कवर्धा जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की बेटी भी क्लास 02 मे पढती है वही हाल मे ही पुलिस के डीएसपी धनश्याम कामडे भी अपने भांजे को इस स्कूल मे दाखिला करा रहे है।


वही स्कुल से छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह भी शिक्षा प्राप्त कर चुके है।


इस स्कूल के प्रचार्य प्रभात गुप्ता बताते है कि यहां स्कूल मे जिला प्रशासन के अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलता है, वही इस स्कूल को लायंस क्लाब दौरा गोद लिया गया है तो वह लोग भी आते जाते रहते है, और यहां के बच्चों का भी ध्यान रखते है साथ ही कोई भी अवश्कता होने पर फौरन पुरा कर दिया जाता है,




Conclusion:इस स्कूल के प्रचार्य प्रभात गुप्ता बताते है कि यहां स्कूल मे जिला प्रशासन के अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलता है, वही इस स्कूल को लायंस क्लाब दौरा गोद लिया गया है तो वह लोग भी आते जाते रहते है, और यहां के बच्चों का भी ध्यान रखते है साथ ही कोई भी अवश्कता होने पर फौरन पुरा कर दिया जाता है,

प्रचार्य ने बताया की स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर चुके बच्चे आज बडे मुकाम हासिल कर चुके है और आसा करते है आने वाले बच्चे भी बडा मुकाम हासिल करे , इस स्कूल के शिक्षा प्राप्त कर चुके बच्चों मे कोई मजिस्ट्रेट हो गे है तो कोई प्रोफेसर, वकील टिचार डॉक्टर व बडे- बडे अधिकारी भी बन चुके है, प्रचार्य ने बताया की मै खुद भी इसी स्कूल मे शिक्षा प्राप्त किया हू और आज यहा प्रचार्य हू।

बाईट01 प्रभात गुप्ता , प्रचार्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.