कवर्धा: कवर्धा के लोहरा चौक में विवाद से अब राजनीतिक रंग ले लिया है. कवर्धा में दूसरे दिन भी तनाव का माहौल है. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन और रविवार को कवर्धा बंद का आह्वान किया है. जिससे कवर्धा में माहौल तनावपूर्ण हो चुका है. पुलिस और प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रही है. शहर में दाखिल होने वाले स्थान पर बैरिकेडिंग लगाकर शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. Kawardha crime news
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ग्रंथपाल भर्ती: बिलासपुर में अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन शुरू
क्या था मामला : सब्जी व्यापारी प्रकाश साहू अपने दुकान के सामने रखे गिट्टी को हटाने रोड ठेकेदार (Case of assault with vegetable seller in Kawardha) को बोल रहा था. इसी दौरान पड़ोसी वहां आया और ठेकेदार के समर्थन में बात करने लगा. जिससे नाराज सब्जी व्यापारी का पड़ोसी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक आ गई. इस दौरान सब्जी व्यापारी की पत्नी बीच बचाव करने आई तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई कर दी. पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. Atmosphere tense in Kawardha
नहीं मानें हिंदू संगठन, नगर बंद का आह्वान: पुलिस के काफी समझाइश के बाद भी नहीं माने और रविवार को नगर बंद का आह्वान किया है. प्रदर्शनकारी शहर में घुम घुमकर दुकानों को बंद करा रहे हैं. शहर की बिगड़ती स्थिति को देख व्यपारियों ने भी बंद का समर्थन किया और शहर की सभी दुकानें बंद कर दी. इधर पुलिस पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर तैनात है और संवेदनशील इलाकों को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है. police changed in Cantonment