ETV Bharat / state

कवर्धा : एतिहासिक धरोहर सतखंडवा महल पर हुआ कब्जा, पुरातत्व विभाग नहीं दे रहा ध्यान - kawardha news

कवर्धा जिले से महज 25 किमी दूर ग्राम हरमो में ऐतिहासिक इमारत है जिसका नाम सतखंडवा महल है. पुरातत्व विभाग के होने के बाद भी अधिकारी न नहीं दे रहे हैं.

सतखंडवा महल पर हुआ कब्जा
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 12:06 AM IST

कवर्धा : जिले के हरमो गांव में स्थित सतखंडवा महल पर गांव के ही व्यक्ति ने कब्जा कर लिया गया है. इसके साथ ही महल में झाड़-फूंक किया जा रहा है, लेकिन पुरातत्व विभाग के होने के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.


दरअसल, कवर्धा जिले से महज 25 किमी दूर ग्राम हरमो में ऐतिहासिक इमारत है जिसका नाम सतखंडवा महल है. ऐसा माना जाता है कि पुराने जमाने में राजा-महराजा वहां रहकर जंगल में शिकार करते थे और सैनिक सरहदों पर रहकर शत्रुओं की निगरानी किया करते थे, लेकिन ये एतिहासिक धरोहर अधिकारियों की उदासीनता के चलते खंडहर होता जा रहा है और अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों ने इस पर कब्जा जमा लिया है.

वीडियो


पुरातत्व जानकर आदित्य श्रीवास्तव का कहना है कि, 'विभाग की ओर से महल की घेराबंदी कर उसे सुरक्षित करने की पहल की गई थी. साथ ही पर्यटन स्थल बनाने की भी कोशिश की गई थी, लेकिन सांस्कृतिक विभाग की ओर से मंजूरी नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं सका'.

कवर्धा : जिले के हरमो गांव में स्थित सतखंडवा महल पर गांव के ही व्यक्ति ने कब्जा कर लिया गया है. इसके साथ ही महल में झाड़-फूंक किया जा रहा है, लेकिन पुरातत्व विभाग के होने के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.


दरअसल, कवर्धा जिले से महज 25 किमी दूर ग्राम हरमो में ऐतिहासिक इमारत है जिसका नाम सतखंडवा महल है. ऐसा माना जाता है कि पुराने जमाने में राजा-महराजा वहां रहकर जंगल में शिकार करते थे और सैनिक सरहदों पर रहकर शत्रुओं की निगरानी किया करते थे, लेकिन ये एतिहासिक धरोहर अधिकारियों की उदासीनता के चलते खंडहर होता जा रहा है और अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों ने इस पर कब्जा जमा लिया है.

वीडियो


पुरातत्व जानकर आदित्य श्रीवास्तव का कहना है कि, 'विभाग की ओर से महल की घेराबंदी कर उसे सुरक्षित करने की पहल की गई थी. साथ ही पर्यटन स्थल बनाने की भी कोशिश की गई थी, लेकिन सांस्कृतिक विभाग की ओर से मंजूरी नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं सका'.

Intro:कवर्धा जिले मे अनेकों इतिहासिक मे से एक ग्राम हरमो का सतखंडवा महल पुरातात्विक स्थल ,
हरमो गाँव का सतखंडवा महल पर ग्रामीण का अतिक्रमण प्रशासन व पुरातात्विक विभाग नही दे रहा ध्यान


Body:महबुब खान , कवर्धा

एकंर- कवर्धा जिले के हरमो गाँव मे स्थित पुरातात्विक महात्व का सतखंडवा महल पर अतिक्रमण पुरातत्व विभाग नही ले रहा शुध पुराने समय मे राजा महराजा अपनी सरहद पर संतखंडवा महल के जरिए करते थे सत्रुओ की निगरानी सौनिक और उनके घोडों के लिए बनाया गया था सतखंडवा महल

दरसल कवर्धा जिला मुख्यालय से महज 25 कि.मी दुर ग्राम हरमो मे इतिहासिक इमारत जहा पर जहा पुराने जमाने मे राजा महराजा वहा रह कर जंगल मे शिकार करते थे व उनकें सौनिक अपनी सरहदों की सत्रुओ पर निगरानी किया करते थे। मगर इस पुरातात्विक स्थल पर गाँव के हि एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। पुरातात्विक स्थाल का फायदा उठाकर यहा झाडफूंक का काम किया जा रहा है।
अगर इस पुरातात्विक स्थल पर अतिक्रमण हटाकर रखरखाव मे अगर ध्यान देकर पुरातात्विक स्थल को सवारने की अवश्यकता है। यह स्थल जिले को दे सकती है एक अलग पहचान पर्यटन के रुप मे उभर सकती है हरमो गाँव

बाईट01 आदित्य श्रीवास्तव, पुरातात्व जानकर



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.