कवर्धा: प्रभारी सचिव एवं कृषि उत्पादक आयुक्त एम गीता शनिवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचीं. उन्होने कवर्धा विकासखंड के मॉडल गौठान बिरकोना का निरीक्षण करते हुए यहां गोधन न्याय योजना के तहत नवीन तकनीकि से बनाई जा रही उच्चगुणवत्ता युक्त जैविक खाद का अवलोकन किया. उन्होने निरीक्षण करते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा से जिले में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी भी ली है.
पढ़ें: रायपुर: कारोबारी शुभम सिंघल गिरफ्तार, 12.53 करोड़ की GST चोरी का आरोप
उन्होंने कहा है कि गोधन न्याय योजना के तहत ग्रामीणों के लिए रोजगार सृजन करने के साथ-साथ उनके आय के अतिरिक्त माध्यम बनाने पर भी विशेष जोर दिया जाए. राज्य सरकार के हिसाब से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर ठोस प्रयास करने होंगे, ताकि आने वाले समय तक उन्हें योजनाओं को लाभ मिलता रहे और उन्हें आर्थिक लाभ मिलता रहे.
तैयार किया जा रहा वर्मीकंपोस्ट
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कवर्धा जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों के विशेष मार्गदर्शन में जिले के 10 से अधिक गोठानों में कम लागत में शीघ्र तैयार होने वाले नवीन तकनीकि से वर्मीकंपोस्ट तैयार किया जा रहा है. जिले में बिरकानें में वर्मीकंपोस्ट खाद बनाने प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी प्रकार जिले के बिरेन्द्रनगर, धरमपुरा, मिनमिनिया मैदान, राजनांदगांव, घोंघा, उदका और रिमकसा गौठान में इस पद्धति से जैविक खाद बनाए जा रहे हैं. ग्रामीणों को आजीविका से जोड़ने के लिए अनेक प्रयास भी किए जा रहे हैं.