कबीरधाम: शहर के नजदीक स्थित पिकनिक स्पॉट सरोदा बांध के आसपास जमीन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बुधवार को कलेक्टर के निर्देश पर बोड़ला SDM, तहसीलदार, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. इस दौरान होटल पर भी बुलडोजर चला. साथ ही होटल और आसपास से करीब 54 लीटर शराब जब्त की गई, जिसमें 20 लीटर शराब लावारिस स्थिति में जब्त की गई.
बता दें, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बीते दो दिन पहले कवर्धा शहर के कंटेनमेंट जोन की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए पूरे शहर का भ्रमण किया था. इसके बाद कवर्धा के नजदीक पिकनिक स्पॉट सरोदा बांध का भी जायजा लिया. इस स्थल में काफी संख्या में लोगों की उपस्थित पाई गई थी, जबकि कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल, पिकनिक स्थलों को आगामी आदेश तक बंद किया गया है. पिकनिक स्पॉट बंद होने के बावजूद वहां पर बड़ी संख्या में होटल-ठेलों में खाद्य पदार्थों की बिक्री की जा रही थी. साथ ही यह भी सूचना मिली थी कि वहां अवैध शराब की बिक्री हो रही है.
पढ़ें- कवर्धा : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 30 लोग घायल
अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई
कलेक्टर ने सरोदा बांध के आसपास अवैध कब्जा कर होटल का संचालन करने, ठेले लगाकर शराब बेचने और अन्य खाद्य समाग्री बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कलेक्टर के निर्देश पर बोड़ला SDM विनय सोनी के नेतृत्व में बुधवार को संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान सरोदा बांध के आसपास सभी अतिक्रमण दुकानों को हटाया गया.
देखें- कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों के साथ जमकर थिरके डॉक्टर, वीडियो वायरल
अवैध शराब को किया गया जब्त
SDM विनय सोनी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 34 लीटर शराब को जब्त किया गया. इस दौरान धनडबरा निवासी जगराम बैगा के पास से 4 लीटर शराब, बिसाहू बैगा के पास से 4.5 लीटर शराब, सरोधा निवासी रामप्रसाद के पास से 3 लीटर शराब, जैता मरावी के पास से साढे तीन लीटर शराब जब्त की गई है.