कवर्धा: शहर के प्रसिद्ध भोरमदेव शक्कर कारखाने में काम के दौरान स्टीम पाइप फट गया. मौके पर काम कर रहे चार मजदूर भांप की चपेट में आ गए. गंभीर रुप से झुलसे सभी मजदूरों को कवर्धा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों मजदूरों को आनन फानन में शहर के निजी अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हादसा?: बताया जा रहा है कि आम दिनों की तरह कारखाने में काम चल रहा था. रविवार को सुबह 12 बजे अचानक मेन मशीन के पास धमाका हुआ. हादसे के वक्त स्टीम पाइप के पास चार मजदूर काम कर रहे थे, जो उसकी चपेट में आ गए. कारखाने में काम करने वाले दूसरे मजदूरों को जैसे ही हादसे की खबर लगी, तुरंत मशीनों को बंद कर दिया गया. मशीन बंद होने के बाद पता चला कि स्टीम पाइप में ही विस्फोट हुआ है, जिससे चार मजदूर झुलस गए हैं. मौके पर तत्काल कारखाने के प्रबंधक पहुंचे और घायलों को पहले अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए.
घायल मजदूरों की हालत स्थिर: जिस निजी अस्पताल में मजदूरों को भर्ती कराया गया था वहां से दो मजदूरों को शुरुआती इलाज देकर घर भेज दिया गया है. अस्पताल के मुताबिक घर भेजे जाने वाले दोनों मजदूरों की हालत ठीक है. डॉक्टरों के मुताबिक दो लोगों की हालत थोड़ी गंभीर है उनको चार से पांच दिन अस्पताल में रखा जाएगा फिर उनको भी घर भेज दिया जाएगा.
भोरमदेव शक्कर कारखाने में काम के दौरान आज स्टीम पाइप फट गई, हादसे में चार मजदूर जो मौके पर काम कर रहे थे वो उसकी चपेट में आ गए. दो लोगों को अस्पताल से फर्स्ट एड देकर घर भेज दिया गया है जबकी दो को चार से पांच दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा. दोनों की हालत ठीक है - भूपेंद्र ठाकुर, एमडी, भोरमदेव शक्कर कारखाना