ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सड़क पर उतरे ABVP के छात्र, पुलिस से झूमा-झटकी - kawrdha rape case

आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात अब तूल पकड़ता जा रहा है. ABVP के छात्र अब सड़क पर उतर आएं है. छात्रों ने आरोपियों की जमानत को नामंजूरी देने की अपील की है. छात्रों ने कलेक्टर को भी घेरना का प्रयास किया है.

ABVP YOUTH PROTESTED AGAINST -raping-a-tribal-minor-girl-in-kawardha
कवर्धा नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 8:32 PM IST

कवर्धा : आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दुष्कर्म मामले में ABVP के छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों को रास्ते में ही रोक लिया. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार और गाली-गलौच का भी आरोप लगाया है.

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में ABVP का प्रदर्शन
ABVP के छात्र कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने निकले थे. पुलिस ने उन्हें रानी दुर्गावती चौक के पास ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई. छात्रों ने मांग की कि आदिवासी नाबालिग से सामुदायिक दुष्कर्म की वारदात में आरोपियों को जमामनत न मिले.

सभी आरोपी गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नाबालिग से गैंगरेप वारदात में पहले सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मामले में तूल पकड़ता देख अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि नाबालिग हमेशा से उसके साथ गैंगरेप की बात कहती रही. छात्रों का आरोप है कि पुलिस चारों आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही थी. अब जब आरोपी पकड़ा गए हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए और जमानत न मिले.

पढ़ें : आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर भी उठे सवाल

क्या है पूरा मामला

बीते दिनों होलीक्रॉस स्कूल की सिस्टर ने मध्यप्रदेश के मोतीलाल क्षेत्र की एक आदिवासी नाबालिग को बहला फुसला कर कवर्धा ले गई. जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया. इसके बाद बिना किसी को कुछ बताए सिस्टर ने नाबालिग को आंध्रप्रदेश ले गई. वहां बच्ची को डराया धमकाया गया. मौके पाकर बच्ची ने इसकी जानकारी घर वालों को दी.

कवर्धा में 22 नवंबर को आदिवासी नाबालिग लड़की से कुछ लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. तब पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म को केवल दुष्कर्म बताया था. लड़की के प्रेमी को ही आरोपी बनाया गया था. इस बीच क्षेत्र के सांसद ने भी मामले में गड़बड़ी की बात की थी. सड़क पर उतरकर फिर से जांच की मांग भी की थी. वारदात के लगभग 14 दिन बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार और आरोपियों को गिरफ्तारी किया था. सामूहिक दुष्कर्म का मामला कायम कर लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया था. साथ ही अब पूरे मामले को सामूहिक दुष्कर्म मानकर फिर से जांच की जा रही है.

कवर्धा : आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दुष्कर्म मामले में ABVP के छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों को रास्ते में ही रोक लिया. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार और गाली-गलौच का भी आरोप लगाया है.

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में ABVP का प्रदर्शन
ABVP के छात्र कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने निकले थे. पुलिस ने उन्हें रानी दुर्गावती चौक के पास ही रोक लिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई. छात्रों ने मांग की कि आदिवासी नाबालिग से सामुदायिक दुष्कर्म की वारदात में आरोपियों को जमामनत न मिले.

सभी आरोपी गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नाबालिग से गैंगरेप वारदात में पहले सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मामले में तूल पकड़ता देख अन्य 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि नाबालिग हमेशा से उसके साथ गैंगरेप की बात कहती रही. छात्रों का आरोप है कि पुलिस चारों आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही थी. अब जब आरोपी पकड़ा गए हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए और जमानत न मिले.

पढ़ें : आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पर भी उठे सवाल

क्या है पूरा मामला

बीते दिनों होलीक्रॉस स्कूल की सिस्टर ने मध्यप्रदेश के मोतीलाल क्षेत्र की एक आदिवासी नाबालिग को बहला फुसला कर कवर्धा ले गई. जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया. इसके बाद बिना किसी को कुछ बताए सिस्टर ने नाबालिग को आंध्रप्रदेश ले गई. वहां बच्ची को डराया धमकाया गया. मौके पाकर बच्ची ने इसकी जानकारी घर वालों को दी.

कवर्धा में 22 नवंबर को आदिवासी नाबालिग लड़की से कुछ लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. तब पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म को केवल दुष्कर्म बताया था. लड़की के प्रेमी को ही आरोपी बनाया गया था. इस बीच क्षेत्र के सांसद ने भी मामले में गड़बड़ी की बात की थी. सड़क पर उतरकर फिर से जांच की मांग भी की थी. वारदात के लगभग 14 दिन बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार और आरोपियों को गिरफ्तारी किया था. सामूहिक दुष्कर्म का मामला कायम कर लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया था. साथ ही अब पूरे मामले को सामूहिक दुष्कर्म मानकर फिर से जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 12, 2020, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.