कवर्धा: जिले में 'डोनेशन ऑन व्हील्स' का बुधवार पहला दिन रहा. जिसमें शहर के दानदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. डोनेशन लेने वाली गाड़ी को वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 6 तक भ्रमण कराया गया. जिसे शहर के लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला. इस बीच खास बात ये रही की कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की 9 साल की बेटी वेदिका शरण ने अपने गुल्लक में जमा किए 4 हजार रुपये भी दान दिए.
लॉकडाउन की वजह से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए लोगों से सहयोग लिया जा रहा है. खाद्य विभाग अधिकारी अरुण मेश्राम ने कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की बेटी से योगदान लेने के बाद राशि की रसीद भी दी. इसकी तस्वीर को कलेक्टर ने ट्वीट भी किया है.
दान देने पर दी जा रही है रसीद
डोनेशन ऑल व्हील्स की गाड़ी उन लोगों तक पहुंच रही है, जो लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को दान करना चाहते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से घरों से बाहर नहीं निकल पाते. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन ने डोनेशन ऑन व्हील्स का आज शुभारंभ किया है, जिसे शहर के प्रत्येक वार्ड और कॉलोनियों में घुम रही है. जहां दानदाता अपनी स्वेच्छा से जरूरतमंद लोगों के लिए दान कर सकते हैं. दानदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से उसकी रसीद भी दी जा रही है.
-
Vedika also contributed. Getting the certificate from food officer.💓 pic.twitter.com/ylhD0MXcyN
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Vedika also contributed. Getting the certificate from food officer.💓 pic.twitter.com/ylhD0MXcyN
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 10, 2020Vedika also contributed. Getting the certificate from food officer.💓 pic.twitter.com/ylhD0MXcyN
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 10, 2020