कबीरधाम: जिले के बोडला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खुरमुंदा में जहरीले मशरूम के खाने से एक ही परिवार के 8 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. इनमें दो बच्चे और एक गर्भवती महिला भी शामिल है. बच्चे और गर्भवती महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जंगली मशरूम खाने के कुछ देर बाद एक-एक कर सभी ने उल्दी करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सभी को एम्बुलेंस 108 की मदद से बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.
पड़ोसियों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाया
जानकारी के मुताबिक परिवार के सदस्य जंगल से मशरूम तोड़कर लाए थे. जिसकी सब्जी बनाकर सभी ने खा लिए. कुछ देर बाद एक बच्ची पेट दर्द से बिलखने लगी. जिसके बाद आसपास के पड़ोसियों ने घर आकर देखा तो, परिवार के सभी लोग जमीन पर पड़े हुए थे. पड़ोसियों ने ही फोन करके 108 एम्बुलेंस को बुलाया.
बच्ची-बच्चा और गर्भवती महिला की हालत नाजुक
जिसके बाद कर्मचारी संतोष कुमार और सत्येंद्र एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए तत्काल बोड़ला लाया गया. इनमें से एक 14 वर्षीय बच्ची, 4 साल का बच्चा और एक गर्भवती महिला की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है. बता दें, बारिश के दिनों में जंगल में मिलने वाली पिहरी (जंगली मशरूम) को तोड़ने ग्रामीण जाते हैं और इसको खाने से बीमार हो जाते हैं.