कवर्धा : पुलिस की निष्क्रियता से जिले में दिनों दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला बोडला थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने बुधवार रात नगर पंचायत बोड़ला में एक कंप्यूटर शॉप को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने दुकान की दीवार तोड़ दुकान में रखे करीब 50 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया है.
पूरा मामला कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात चोरों ने कंप्यूटर की दुकान की दीवार तोड़ दुकान में रखे कंप्यूटर और मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया है. दुकान का मालिक जब सुबह दुकान खोलने आया तो उसे चोरी की वारदात का पता चला. चुकान मालिक ने बताया कि दुकान के पिछे की दिवार में होल किया गया है और दुकान से बहुत सारा सामान गायब है.
पढ़ें : पंचायत सचिव से लूट, एक नाबालिग समेत दो आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. दुकान के मालिक का कहना है दुकान में रखे करीब 50 हजार रुपये का सामान गायब है. मामले में बोड़ला थाना प्रभारी संतराम सोनी का कहना है फिलहाल छानबीन चल रही है और जल्द ही चोरी करने वालों को पकड़ लिया जाएगा.