कवर्धा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है की वे अपने चाचा गया प्रसाद के साथ बाजार जा रही थी. तभी भौंता तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे चाचा भतीजी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटनास्थल पर राहगीरों और स्थानीय का जमावड़ा लग गया. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान 5 वर्षीय मासूम ने दम तोड़ दिया.
वहीं चाचा की गंभीर हालात को देखते हुए चाचा को जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर रेफर कर दिया गया है. राहगीरों ओर स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
आपको बता दें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में भारी वाहनों के परिचालन पर पाबंदी है, इसके बावजूद भी ट्रक मालिक कम दूरी (सार्टकट) के चक्कर में बीच गांव से होकर गुजरते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है. समय रहते इस पर ठोस कदम नही उठाया जाऐंगा तो दुर्घटनाओं का यह सिलसिला यू ही जारी रहेगा.