कवर्धा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब तक जिले में 15 प्रकरणों के तहत 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर काफी गंभीर है, यही कारण है जिले के लोगों को लॉकडाउन में घर से बेवजह बाहर नहीं निकलने की लगातार समझाइश दी जा रही है. इसके बाद भी नहीं मानने वाले लोग के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके तहत लोगों को घरों से नहीं निकलने और बेवजह बाहर नहीं घूमने की हिदायत दी गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लगातार जिला प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं. वहीं कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए झुंड बनाकर बैठे नजर आ रहे हैं. ऐसे मे जिले के अलग-अलग थानों में कुल 12 प्रकरण में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर झूठी खबर फैलाने पर 3 अपराध में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इन धाराओं के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कोरोना बिमारी फैलाने, धारा 144 का उल्लंघन करने और सोशल मिडिया में फेक न्यूज पोस्ट करने जैसे मामले दर्ज किए है.