कवर्धाः जिले में अवैध भण्डारण को लेकर इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. गल्ला व्यापारी के गोदाम से 35 लाख रुपए से अधिक के धान जब्त किए गए हैं.
जिला प्रशासन ने पंडरिया के वनांचल क्षेत्र में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर निगरानी करने के लिए अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई. टीम को सूचना मिली कि कुकदूर के गल्ला व्यापारी श्रीराम के गोदाम में भारी मात्रा में धान का अवैध भंडारण कर रखा गया है. टीम ने सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की तो सूचना सही पाई गई और गोदाम से 3 हजार 40 कट्टा (बोरा) धान पाया गया. जिसकी कीमत समर्थन मूल्य के अनुसार लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें- धान खरीदी में मौसम की मार, किसान हो रहे परेशान
व्यापारी के पास नहीं मिले दस्तावेज
संबंधित व्यक्ति के पास भंडारण संबंधी किसी भी प्रकार का कोई मंडी अनुज्ञप्ति और दस्तावेज नहीं मिले, उक्त सभी 2551 बोरी धान को जब्त कर लिया गया.