ETV Bharat / state

कवर्धाः गल्ला व्यापारी के गोदाम से 35 लाख के अवैध धान जब्त

सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई तो सूचना सही पाई गई और गोदाम से 3 हजार 40 कट्टा (बोरा) धान पाया गया. जिसकी कीमत समर्थन मूल्य के अनुसार लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

35 lakh illegal paddy seized from merchants warehouse in kawerdha
35 लाख का अवैध धान जब्त
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Dec 28, 2019, 1:00 PM IST

कवर्धाः जिले में अवैध भण्डारण को लेकर इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. गल्ला व्यापारी के गोदाम से 35 लाख रुपए से अधिक के धान जब्त किए गए हैं.

अवैध भण्डारण को लेकर इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

जिला प्रशासन ने पंडरिया के वनांचल क्षेत्र में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर निगरानी करने के लिए अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई. टीम को सूचना मिली कि कुकदूर के गल्ला व्यापारी श्रीराम के गोदाम में भारी मात्रा में धान का अवैध भंडारण कर रखा गया है. टीम ने सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की तो सूचना सही पाई गई और गोदाम से 3 हजार 40 कट्टा (बोरा) धान पाया गया. जिसकी कीमत समर्थन मूल्य के अनुसार लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

पढ़ें- धान खरीदी में मौसम की मार, किसान हो रहे परेशान

व्यापारी के पास नहीं मिले दस्तावेज

संबंधित व्यक्ति के पास भंडारण संबंधी किसी भी प्रकार का कोई मंडी अनुज्ञप्ति और दस्तावेज नहीं मिले, उक्त सभी 2551 बोरी धान को जब्त कर लिया गया.

कवर्धाः जिले में अवैध भण्डारण को लेकर इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. गल्ला व्यापारी के गोदाम से 35 लाख रुपए से अधिक के धान जब्त किए गए हैं.

अवैध भण्डारण को लेकर इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

जिला प्रशासन ने पंडरिया के वनांचल क्षेत्र में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर निगरानी करने के लिए अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई. टीम को सूचना मिली कि कुकदूर के गल्ला व्यापारी श्रीराम के गोदाम में भारी मात्रा में धान का अवैध भंडारण कर रखा गया है. टीम ने सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की तो सूचना सही पाई गई और गोदाम से 3 हजार 40 कट्टा (बोरा) धान पाया गया. जिसकी कीमत समर्थन मूल्य के अनुसार लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

पढ़ें- धान खरीदी में मौसम की मार, किसान हो रहे परेशान

व्यापारी के पास नहीं मिले दस्तावेज

संबंधित व्यक्ति के पास भंडारण संबंधी किसी भी प्रकार का कोई मंडी अनुज्ञप्ति और दस्तावेज नहीं मिले, उक्त सभी 2551 बोरी धान को जब्त कर लिया गया.

Intro:कवर्धा जिले मे इस सीजन की अवैध भण्डारण पर सबसे बड़ी कार्यवाही, गल्ला व्यपारी के गोदाम से 35 लाख रुपये से अधिक के धान जब्त किया गया। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान भंडारण व परिवहन पर निगरानी करने अधिकारियों की संयुक्त टिम बनाई गई है। टिम को सूचना मिली की कुकदूर के गल्ला व्यपारी श्रीराम के गोदाम मे भारी मात्रा मे धान का अवैध भंडारण कर रखा गया है, प्रशासन की टिम ने सूचना के अधार पर छापेमार कारवाई की तो सूचना सही पाई गई और गोदाम से 3 हजार40 कट्टा धान पाया गया, जिसकी किमत समर्थन मूल्य के अनुसार लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। इस सीजन की यहां सबसे बड़ी कारवाई मानी जा रही है।

Body:विकासखंड पंडरिया के वनांचल क्षेत्र में अवैध धान भंडारण की संदेह के आधार पर नायब तहसीलदार पंडरिया, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की संयुक्त टिम ने सूचना के आधार पर क्षेत्र के गल्ला व्यपारी के अलग-अलग स्तिथ पंडरीखार कुकदुर, पुटपुटा के गोदाम का छापेमार कारवाई की गई जिससे जांच में गोदाम में 2551 बोरी धान लगभग 1275 क्विटल जिसकी मूल्य लगभग 31 लाख 88 हजार रुपऐ का धान का भंडारण अवैध रूप से पाया गया। संबंधित व्यक्ति के पास भंडारण सम्बन्धी किसी भी प्रकार का कोई मंडी अनुज्ञप्ति या दस्तावेज नही मिला। उक्त सभी 2551 बोरी धान को जब्त कर लिया गया। Conclusion:इस खबर मे बाईट नही मिली है मिलते है भेज रहा हू।
Last Updated : Dec 28, 2019, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.