ETV Bharat / state

कवर्धा: 3 अंतरराज्यीय तस्कर 15 लाख के गांजा के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 6:30 PM IST

छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. कवर्धा के पोंडी पुलिस ने 15 लाख रुपये कीमत का 1 क्विंटल 55 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. ट्रक में भारी मात्रा में गांजा ओडिशा से मध्य प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा था.

3 interstate hemp smugglers arrested
3 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर

कवर्धा: पोंडी पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अन्य राज्य से गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लाख का 1 क्विंटल 55 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. गांजा तस्करी करने वाले तीन अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक के जरिए गांजा की तस्करी की जा रही है.

3 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

पोंडी चौक प्रभारी संदीप चौबे ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा ओडिशा से मध्य प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है. ट्रक कवर्धा जिले से होकर गुजरने वाली है. सूचना मिलते ही पोंडी पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी. ट्रक की पहचान के लिए नाकेबंदी कर वाहनों की तलाश की जाने लगी.

पोंडी इलाके में एक संदिग्ध वाहन को चेकपोस्ट पर रोक कर चेकिंग की गई. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. 1 क्विंटल 55 किलोग्राम गांजा ट्रक से बरामद किया गया. तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अनुसार जब्त किए गए गांजा की कीमत 15 लाख रुपये और जब्त की गए ट्रक की कीमत 15 लाख रुपये है. कुल 30 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है.

पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में कर रहे थे गांजे की तस्करी, पुलिस के सामने प्लान फेल, दो गिरफ्तार

गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार पुलिस नशे का कारोबार करने वाले तस्करों और बेचने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है. हाल के दिनों में चिल्फी पुलिस ने 6 क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा जब्त किया. गांजे की तस्करी करने के आरोप में एक अंतरराज्यीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया था.

  • आरंग पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे की खेप ले जाते हुए पकड़ा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
  • दुर्ग पुलिस ने सब्जी की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी शातिर तरीके से सब्जी की बोरियों में गांजे की खेप का परिवहन कर रहे थे. आरोपियों के पास से कुल 13 लाख 14 हजार रुपये का माल जब्त किया गया था.

कवर्धा: पोंडी पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अन्य राज्य से गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लाख का 1 क्विंटल 55 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. गांजा तस्करी करने वाले तीन अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ट्रक के जरिए गांजा की तस्करी की जा रही है.

3 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

पोंडी चौक प्रभारी संदीप चौबे ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा ओडिशा से मध्य प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है. ट्रक कवर्धा जिले से होकर गुजरने वाली है. सूचना मिलते ही पोंडी पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी. ट्रक की पहचान के लिए नाकेबंदी कर वाहनों की तलाश की जाने लगी.

पोंडी इलाके में एक संदिग्ध वाहन को चेकपोस्ट पर रोक कर चेकिंग की गई. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. 1 क्विंटल 55 किलोग्राम गांजा ट्रक से बरामद किया गया. तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अनुसार जब्त किए गए गांजा की कीमत 15 लाख रुपये और जब्त की गए ट्रक की कीमत 15 लाख रुपये है. कुल 30 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है.

पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में कर रहे थे गांजे की तस्करी, पुलिस के सामने प्लान फेल, दो गिरफ्तार

गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार पुलिस नशे का कारोबार करने वाले तस्करों और बेचने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है. हाल के दिनों में चिल्फी पुलिस ने 6 क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा जब्त किया. गांजे की तस्करी करने के आरोप में एक अंतरराज्यीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया था.

  • आरंग पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे की खेप ले जाते हुए पकड़ा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
  • दुर्ग पुलिस ने सब्जी की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी शातिर तरीके से सब्जी की बोरियों में गांजे की खेप का परिवहन कर रहे थे. आरोपियों के पास से कुल 13 लाख 14 हजार रुपये का माल जब्त किया गया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.