ETV Bharat / state

साइकिल पर सवार होकर कवर्धा से कोलकाता के लिए निकले मजदूर

author img

By

Published : May 7, 2020, 4:24 PM IST

लॉकडाउन में फंसे 12 मजदूरों ने घर वापस जाने का फैसला लिया और उन्होंने खुद के पैसों से साइकिल खरीदी और निकल पड़े.

12-labour-depart from kawardha to kolkata with bicycle
घर जाने के लिए चिलचिलाती धूप में साइकिल से बाहर निकले मजदूर

कवर्धा: लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी की तलाश में कोलकाता से कवर्धा आए 12 मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से 12 मजदूरों ने खुद के पैसे से साइकिलें खरीदीं और घर वापसी का फैसला लिया.

घर जाने के लिए चिलचिलाती धूप में साइकिल से बाहर निकले मजदूर

पढ़ें:दुनियाभर में 2.65 लाख से अधिक लोगों की मौत, जानें वैश्विक आंकड़े


मजदूरों ने बताया कि जरूरत की चीजों को साथ में रख कर वे घर वापसी के लिए निकले हैं. कई दिनों तक कड़ी धूप में बिलासपुर मार्ग रायगढ़, राउरकेला के रास्ते से होते हुए उनकी कोलकाता जाने की तैयारी है. मजदूरों ने बताया कि गुरुवार को वे कुन्डा पहुंचे, जिसके बाद जिले के बॉडर से गरुद्वारा के सामने राहत टीम के सदस्यों ने सूखा नाश्ता और राशन देते हुए उन्हें आगे के लिए रवाना किया.

मजदूरों की परेशानी को देखते हुए कुन्डा के प्रयास संस्था के प्रमुख मुन्ना खान,अमन दिप, सुरेश सहित अन्य सदस्यों ने मुंगेली मुख्य मार्ग पर मजदूरों को सूखा पैकेट बांटा. इससे राज्य से दूसरे राज्य साइकिल का सहारा लेकर लंबी दूरी तय करके घर जाने वाले मजदूरों के चेहरे खिल उठे.

कवर्धा: लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी की तलाश में कोलकाता से कवर्धा आए 12 मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से 12 मजदूरों ने खुद के पैसे से साइकिलें खरीदीं और घर वापसी का फैसला लिया.

घर जाने के लिए चिलचिलाती धूप में साइकिल से बाहर निकले मजदूर

पढ़ें:दुनियाभर में 2.65 लाख से अधिक लोगों की मौत, जानें वैश्विक आंकड़े


मजदूरों ने बताया कि जरूरत की चीजों को साथ में रख कर वे घर वापसी के लिए निकले हैं. कई दिनों तक कड़ी धूप में बिलासपुर मार्ग रायगढ़, राउरकेला के रास्ते से होते हुए उनकी कोलकाता जाने की तैयारी है. मजदूरों ने बताया कि गुरुवार को वे कुन्डा पहुंचे, जिसके बाद जिले के बॉडर से गरुद्वारा के सामने राहत टीम के सदस्यों ने सूखा नाश्ता और राशन देते हुए उन्हें आगे के लिए रवाना किया.

मजदूरों की परेशानी को देखते हुए कुन्डा के प्रयास संस्था के प्रमुख मुन्ना खान,अमन दिप, सुरेश सहित अन्य सदस्यों ने मुंगेली मुख्य मार्ग पर मजदूरों को सूखा पैकेट बांटा. इससे राज्य से दूसरे राज्य साइकिल का सहारा लेकर लंबी दूरी तय करके घर जाने वाले मजदूरों के चेहरे खिल उठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.