जशपुर : जिले में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आजीविका से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन कई तरह के प्रयास कर रहा है. कलेक्टर महादेव कावरे के सार्थक प्रयास से गौठान में मल्टीएक्टिविटी सेंटर के माध्यम से महिलाओं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. महिलाओं को मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण, चप्पल निर्माण के कार्य से जोड़ा गया है. इन दिनों महिलाएं गौठान में सीमेंट पोल निर्माण का कार्य कर आत्मनिर्भर हो रही हैं.
![women of self-help groups are earning by making cement poles in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-02-gothan-rtu-cg10014_28022021111656_2802f_1614491216_720.jpg)
![women of self-help groups are earning by making cement poles in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-02-gothan-rtu-cg10014_28022021111656_2802f_1614491216_870.jpg)
महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया राशन वितरण का काम
1 हजार पोल का निर्माण कर चुकी हैं महिलाएं
समूह की महिलाओं ने वर्ष 2020 फरवरी में सीमेंट के पोल बनाने का कार्य बगिया गौठान में प्रारंभ किया गया था. अब तक समूह की महिलाओं ने गौठान में 1 हजार सीमेंट पोल का निर्माण कर चुकी हैं. जिनमें से 800 सीमेंट के पोल को गौठान की बाउंड्री वाल में लगाया गया है.
![women of self-help groups are earning by making cement poles in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-02-gothan-rtu-cg10014_28022021111656_2802f_1614491216_627.jpg)