जशपुर: शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के लिए वर्चुअल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय सूफियाना गायक खगेश सारथी ने अपने संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्रों की कक्षावार पहले वर्चुअल गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. जिसके बाद अब इन छात्रों को 5 समूह में बांटकर फाइनल राउंड का वर्चुअल गायन प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय सुफियाना गायक खगेश सारथी के मुख्य आतिथ्य में कराई गई.
इस प्रतियोगीता में शामिल पांच समूह में प्रत्येक समूह में पांच बच्चे थे और इस तरह कुल 25 बच्चों ने भाग लिया. सभी बच्चों ने वर्चुअल रूप से ऑनलाइन गायन प्रस्तुत किया. कार्यकम में विद्यालय के सभी कक्षाओं के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन ही बच्चों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता के मुख्य अथिति गायक खगेश सारथी द्वारा सभी प्रतिभागियों को सुगम संगीत और सुफियाना गायन की बारीकियों की जानकारी दी गई.
प्रतियोगिता में लता ग्रुप ने टॉप किया. वहीं मो. रफी ग्रुप द्वितीय और श्रेया ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा चुने गये प्रथम तीन ग्रुप को पुरस्कृत भी किया गया.